Ranchi: राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं. एक ओर जहां देश का मृत्यु दर 1.10% है. तो वहीं झारखंड का मृत्यु दर 1.24% हो गया है. अब तक राज्य भर में 3 हजार 205 लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गंवायी है. वहीं सबसे अधिक मौत झारखंड की राजधानी रांची में हुई है. यहां मौत का आंकड़ा बढ़कर 1010 पर पहुंच गया है. वहीं दूसरे पायदान पर पूर्वी सिंहभूम जिला है. यहां मौत का आंकड़ा बढ़कर 699 पर पहुंच गया है. जबकि तीसरे पायदान पर राज्य की कोयला राजधानी कही जाने वाली धनबाद है. यहां मौत का आंकड़ा बढ़कर 271 पर पहुंच गया है.
इन जिलों में हुई इतनी मौतें
बोकारो-132
चतरा-33
देवघर-63
धनबाद-271
दुमका-35
पूर्वी सिंहभूम-699
गढ़वा-47
गिरीडीह-56
गोड्डा-60
गुमला-23
हजारीबाग-98
जमताड़ा-30
खूंटी-57
कोडरमा-100
लातेहार-37
लोहरदगा-43
पाकुड़-7
पलामू-62
रामगढ़-134
रांची-1010
साहेबगंज-31
सरायकेला-41
सिमडेगा-49
पश्चिमी सिंहभूम-87
 
                 
             
                                                             
                                         
                                 
                                             
                                         
                                         
                                         
    
Leave a Comment