Search

रिम्स के ब्लड बैंक पर कम होगी निर्भरता, सदर में जल्द शुरू होगा ब्लड प्रॉसेसिंग के लिए सेपरेटर मशीन

Ranchi : कोरोना महामारी के बीच सदर हॉस्पिटल में एक अच्छी पहल की शुरुआत होने जा रही है. जल्द ही ब्लड प्रॉसेसिंग के लिए सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में सेपरेटर मशीन लगने वाली है. मशीन हॉस्पिटल पहुंच चुकी है.

मशीन की कीमत 70 लाख रुपये है

प्राप्त जानकारी के अनुसार मशीन की कीमत 70 लाख रुपये है. मशीन के जरिये प्लाज्मा और ब्लड कंपोनेंट्स की समस्या को आसानी से दूर किया जा सकता है. इससे पहले यह सुविधा केवल रिम्स में उपलब्ध थी. रिम्स के भी ब्लड बैंक में काफी अफरा-तफरी रहती थी. कई बार डिमांड इतनी ज्यादा हो जाती थी कि वहां भी ब्लड उपलब्ध नहीं होता था.

अलग-अलग ब्लड ग्रुप के साथ ही प्लाज्मा, प्लेटलेट्स मिलने में होगी सुविधा

ब्लड प्रॉसेसिंग, ग्रुप मैच, आदि सभी के लिए सदर से हर दिन ब्लड रिम्स भेजा जाता था. ब्लड कंपोनेंट्स की सुविधा सदर के ब्लड बैंक में उपलब्ध नहीं है. पर मशीन आ जाने के कारण अब यहां प्लाज्मा, प्लेटलेट्स और पैक्ड सेल आसानी से उपलब्ध होने की सुविधा होगी.

सिविल वर्क पूरा होने में लगेगा 1 महीना, इसके बाद शुरू होगा ब्लड बैंक - डीएस

मशीन के जल्द शुरू होने को लेकर सदर हॉस्पिटल के डीएस डॉ एस मंडल ने कहा है कि मशीन आ चुकी है. ब्लड बैंक की डिजाइन में कुछ बदलाव किया गया है. सिविल वर्क के पूरा होने में 1 महीने का समय लगेगा. इसके बाद मरीजों को ब्लड बैंक की सारी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलने लगेगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp