Search

उप प्रशासक ने नगर निगम के जन सुविधा केंद्र का निरीक्षण किया

 

Ranchi : आज नगर निगम कार्यालय के ग्राउंड फ्लोर पर बने जन्म-मृत्यु शाखा के जन सुविधा केंद्र और कनेक्ट सेंटर का निरीक्षण उप प्रशासक महोदय ने किया.निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति, समय पर काम पूरा करने और साफ-सफाई की स्थिति देखी. उन्होंने साफ कहा कि राइट-टू-सर्विस एक्ट के तहत लोगों को बेहतर सुविधा देना सबसे जरूरी है. उन्होंने सभी कर्मचारियों को समय पर दफ्तर आने और जनता की शिकायतों को जल्दी हल करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि जो भी पुराने या लंबित काम हैं, उन्हें भी जल्द पूरा किया जाए. कनेक्ट सेंटर में आ रही शिकायतों का समय पर समाधान हो, इस पर भी उन्होंने खास जोर दिया.

 

https://lagatar.in/ranchi-a-family-going-to-see-the-jagannathpur-fair-was-crushed-by-a-truck-two-innocent-children-and-a-mother-died

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp