Search

उपायुक्त ने कोरोना को देखते हुए सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रहने का दिया आदेश

Dhanbad: कोरोना के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए धनबाद जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण फैसला लिया. उपायुक्त">https://nuh.gov.in/hi/%E0%A4%9C%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A5%87-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%87-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82/%E0%A4%89%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A5%81%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%A4-%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%AB%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%B2/">उपायुक्त

ने सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है. साथ ही रेलवे स्टेशन पर कुछ क्षेत्रों से आने वाले ट्रेनों से यात्रियों की कोरोना जांच भी शुरू कर दी गई. यही नहीं एसएनएमएमसीएच में भी ओपीडी में पेशेंट के लिए भी कोरोना जांच करने की व्यवस्था की गई है. इसी क्रम में धनबाद उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बुधवार को एसएनएमएमसीएच अस्पताल का दौरा किया. उपायुक्त ने कोविड जांच, टीकाकरण अभियान, ओपीडी एवं अन्य सेवाओं से संबंधित कार्यों की समीक्षा के लिए अस्पताल का निरीक्षण किया. इसे भी पढ़ें-महुआ">https://lagatar.in/fire-in-the-forest-for-mahua-flower-impact-on-wildlife/44102/">महुआ

के फूल के लिए जंगल में लगायी जा रही आग, वन्य जीवों पर पड़ रहा असर निरीक्षण के दौरान उपायुक्त अस्पताल की अव्यवस्था को देखकर भड़क गये. उन्होंने अस्पताल के अधीक्षक, प्राचार्य और प्रभारी चिकित्सक को बुलाकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की. सभी पदाधिकारियों तथा चिकित्सकों को इस संबंध में दिशा निर्देश दिये. देखें वीडियो- निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने यह भी देखा की कोविड जांच के लिए सैंपल इकट्ठा करने वाले चिकित्साकर्मियों द्वारा पीपीई किट का उपयोग नहीं किया जा रहा है. इसके बाद उपायुक्त ने कर्मियों को फटकार लगाते हुए अविलंब सभी को पीपीई किट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया और स्वयं खड़े होकर इसका अनुपालन भी करवाया. इसे भी पढ़ें-पेयजल">https://lagatar.in/rural-troubled-by-drinking-water-problem-assurance-being-received-from-the-department/44115/">पेयजल

की समस्या से ग्रामीण परेशान, विभाग से मिल रहा आश्वासन इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि जो भी संसाधन आवश्यक है वह अविलंब उपलब्ध कराया जाएगा. लेकिन कोविड जांच एवं टीकाकरण की प्रक्रिया के सफल संचालन में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए. उन्होंने ओपीडी का पंजीकरण काउंटर खुलने के समय ही कोविड जांच की प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्देश दिया इसे भी पढ़ें- NBCC">https://lagatar.in/nbcc-recruitment-for-the-post-of-site-inspector-see-update-here/43944/">NBCC

ने साइट इंस्पेक्टर के पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट https://lagatar.in/embezzlement-of-housing-scheme-amount-destitute-woman-builds-toilet-home/44152/

https://lagatar.in/cm-approval-for-setting-up-floating-solar-plant-at-getalsud-dam-and-giving-rs-425-to-children-of-private-schools/44133/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp