Search

सुसाइड रोकने और मानसिक परेशानी से जूझने वालों के लिए जिला प्रशासन ने शुरू किया हेल्पलाइन नंबर

Ranchi : कोविड-19 संक्रमण और लॉकडाउन के कारण कई लोग मानसिक परेशानियों से भी जूझ रहे हैं. संक्रमण का खतरा तो सता ही रहा है, वहीं लोग घरों में कैद रहने, जॉब की वजह से, खाने-पीने आदि को लेकर परेशान हैं. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने केंद्रीय मनोचिकित्सा संस्थान- सीआईपी के सहयोग से 24 घंटे की मेंटल हेल्थ हेल्पलाइन की शुरुआत की है. लोग इन नंबरों पर संपर्क कर परामर्श ले सकते हैं. ये नंबर हैं 9334915047, 9334915049, 9334915050, 9334915051, 9334915052, 9334915054, 9334915058, 9334915060, 9334915062, 9334915063.

बच्चों और किशोरों के लिए विशेष नंबर जारी

बच्चे और किशोरों के मेंटल हेल्थ केयर के लिए हेल्पलाइन नंबर 9334915046 और 9334915053 जारी किया गया है.

सुसाइड रोकने के लिए टोल-फ्री नंबर

सुसाइड प्रीवेंशन के लिए भी जिला प्रशासन की ओर से टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. यह टोल फ्री नंबर है - 18003451849

हर कठिन घड़ी में साथ है जिला प्रशासन : डीसी

मेंटल हेल्थ हेल्पलाइन सेवा जारी करते हुए डीसी छवि रंजन ने कहा कि हम समझते हैं कि यह आपात परिस्थिति है. बढ़ते संक्रमण को लेकर अगर आप मायूस, घबराए हुए या समझ नहीं पा रहे हैं तो इन नंबर पर कॉल करें. हर कठिन घड़ी में ज़िला प्रशासन आपके साथ हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp