जाति की जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है. पांच अनुसूचित जाति परिवार के सदस्य इसी मामले को लेकर बुधवार को समाहरणालय पहुंचे और न्याय की मांग की. आरोप है कि गांव के कुछ दबंगों ने उनकी जमीन और घर पर अवैध कब्जा कर लिया है. आज वे लोग शरणार्थी की तरह समाहरणालय में जमे हुए हैं. बताया जाता है कि वहां पहुंचने पर दो घंटे बाद अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडेय से वे मिले. पदाधिकारी ने उनकी समस्या को सुना और सीओ के पास जाने को कहा. लेकिन ये लोग इतने डरे हुए हैं कि गांव जाना नहीं चाह रहे हैं.
इंदिरा आवास पर भी किया कब्जा
पीड़ित कालीपद तुरी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने की स्वीकृति मिली है. लेकिन गांव के ही कुछ लोगों ने उनके इंदिरा आवास पर भी कब्जा कर लिया है. इतना ही नही गांव जाने पर मारने की धमकी मिल रही है. इसे भी पढ़ें- गर्मी">https://lagatar.in/prices-of-fruits-increased-as-summer-came-glass-of-juice-became-expensive/43802/">गर्मीआते ही फलों की कीमतें बढ़ीं, जूस का गिलास हुआ महंगा देखें वीडियो-
होगी छानबीन
इस मामले पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि नारायणपुर के सीओ और थाना प्रभारी को निर्देशित किया जा रहा है. वे चिरुडीह गांव जाकर मामले की छानबीन करेंगे. अगर जबरन किसी ने इनलोगों की जमीन पर कब्जा जमाया है, तो विधिसम्मत कार्रवाई भी की जाएगी. इसलिए डरने की जरूरत नहीं है. इसे भी पढ़ें- WCR">https://lagatar.in/west-central-railway-gives-vacancy-to-more-than-700-posts-apply-soon/43807/">WCRने 700 से अधिक पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन https://lagatar.in/vacancy-for-3479-teacher-posts-in-eklavya-schools-see-update-here/43841/
https://lagatar.in/mamta-fears-violence-and-unrest-said-came-in-nandigram-to-threaten-goon-voters-of-other-states/43849/
https://lagatar.in/incident-of-mob-lynching-postponed-by-ranchi-polices-readiness/43847/
Leave a Comment