इसी सप्ताह खरीदी थी एसयूवी Cadillac Escalade
[caption id="attachment_236106" align="aligncenter" width="1200"]alt="" width="1200" height="675" /> Cadillac Escalade[/caption] रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी ने अल्ट्रा लग्जरी हैचबैक Rolls Royce Cullinan को अपनी कारों के बेड़े में शामिल किया है. इसी सप्ताह उन्होंने करोड़ों की कीमत वाली एसयूवी Cadillac Escalade को इम्पोर्ट कराया था. यह वो कार है, जिसका इस्तेमाल अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए भी किया जाता है.
अंबानी ने नंबर के लिए दिये 12 लाख रुपये
रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी इसे खुद इस्तेमाल करेंगे. कार के लिए वीआईपी नंबर भी लिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि यह नंबर 0001 से खत्म होता है. कंपनी ने अपने चेयरमैन की नई कार के लिए वीआईपी नंबर पर 12 लाख रुपये खर्च किया है. खास बात यह है कि एक वीआईपी नंबर के लिए लोगों को चार लाख रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं. लेकिन कंपनी को ऐसा नंबर चाहिए था जिसके लास्ट में 001 हो. लेकिन अभी किसी भी सीरिज में 001 वाला नंबर उपलब्ध नहीं था. इसे भी पढ़े : झारखंड">https://lagatar.in/in-jharkhand-khatian-is-not-just-a-land-paper-it-is-a-document-of-economic-social-history/">झारखंडमें ”खतियान” सिर्फ जमीन का कागज नहीं, आर्थिक – सामाजिक इतिहास का दस्तावेज है
खास मोडिफिकेशन होने से कार की कीमत 6.95 करोड़ से बढ़कर 13 करोड़ हुई
रिपोर्ट में बताया गया कि यह कार 31 जनवरी को साउथ मुंबई के तारदेव रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस में रजिस्टर हुई है. जब यह कार भारत में 2018 में लॉन्च हुई थी. तब इसकी अधिकतम कीमत 6.95 करोड़ थी. जानकारों की राय है कि कंपनी इस कार में कस्टमाइज्ड मोडिफिकेशन के ऑप्शन्स देती है. मुकेश अंबानी ने अपनी कार के लिए कुछ मोडिफिकेशन कराये होंगे जिसके कारण इसकी कीमत 13 करोड़ से ज्यादा हो गयी. इसे भी पढ़े : लता">https://lagatar.in/lata-mangeshkars-condition-critical-shifted-on-ventilator/">लतामंगेशकर की हालत नाजुक, वेंटिलेटर पर किया गया शिफ्ट
कंपनी ने भुगतान किया 20 लाख टैक्स
नई कार का रजिस्ट्रेशन 30 जनवरी 2037 तक वैलिड है. इसके लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 20 लाख रुपये टैक्स का भुगतान किया है. इसके अलावा रोड सेफ्टी टैक्स के लिए भी 40 हजार ये अलग से जमा किये गये हैं. यह रॉल्स रॉइस की ऐसी हैचबैक कार है जो खराब सड़कों पर भी फर्राटा भर सकती है. अंबानी के गैरेज में यह Rolls Royce Cullinan मॉडल की तीसरी कार है. इसे भी पढ़े : अफीम,">https://lagatar.in/property-of-smugglers-who-have-been-jailed-twice-for-smuggling-opium-brown-sugar-will-be-confiscated/">अफीम,ब्राउन शुगर तस्करी में दो बार जेल जा चुके तस्करों की संपत्ति होगी जब्त

Leave a Comment