Search

बिहार : स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल, बाइक में शव लेकर लौटे परिजन

Bihar  : पूरे देश में कोरोना महामारी का कहर जारी है. लोगों को अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा. लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बिहार के सासाराम की तस्वीर नीतीश सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी. जहां शव को बाइक से ले जाने को मजबूर दिखे परिजन. यह तस्वीर मानवता को शर्मसार कर देने वाली है.

बाहर खड़े पुलिसकर्मी सिर्फ तमासा देखते रहें

जहां सासाराम के सदर अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत हो जाती हैं. और उसके शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस तक नहीं मिलता है. परिजनों को बाइक में किसी तरह शव को ले जाना पड़ा हैं. और सदर अस्पताल के बाहर खड़े पुलिसकर्मी सिर्फ तमासा देखते रहें.

बाइक में शव ले जाने को मजबूर दिखे परिजन

मिली जानकारी के मुताबिक सीताराम नामक व्यक्ति की अचानक तबीयत खराब हो गयी. जिसके बाद उसके परिजन उसे अपने बाइक में लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. लेकिन सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाद ही मरीज ने दम तोड़ दिया. जिसे बाद उनके परिजनों की रोने की आवाज अस्पताल में गुंजने लगी. परिजनों की चीख-पुकार अस्पताल में मच गई. जिसके बाद परिजनों जिस तरह मरीज को अस्पताल लेकर आये थे. उसी तरह बाइक के बीच में शव को रख कर घर वापस चले गये.

अधिकारियों ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है

फिलहाल मरीज की मौत किस वजह से हुई है. यह पता नहीं चल पाया है. क्यों कि इलाज से पहले ही वृद्ध ने अपना दम तोड़ दिया. जब इस मामले में अस्पताल के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है.

Follow us on WhatsApp