Ranchi : करीब दो हफ्तों तक चले रोमांचक मुकाबलों के बाद महिला हीरो हॉकी इंडिया लीग (HIL) 2025-26 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है. कल (10 जनवरी) रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में एसजी पाइपर्स और श्राची बंगाल टाइगर्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. शाम 7 बजे से मैच शुरू होगा.

इस टूर्नामेंट में अब तक 12 मैच खेले गए, जिनमें कुल 37 गोल हुए. फाइनल जीतने वाली टीम को ₹1.5 करोड़ की इनामी राशि मिलेगी, जबकि उपविजेता को ₹1 करोड़ दिए जाएंगे.
तीसरे स्थान पर रही रांची रॉयल्स को ₹50 लाख मिलेंगे
इसके अलावा, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को ₹20 लाख
सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर, उभरता खिलाड़ी और टॉप स्कोरर को ₹5-5 लाख
फेयरप्ले ट्रॉफी भी प्रदान की जाएगी.
फाइनल में पहुंची दोनों टीमें
एसजी पाइपर्स ने लीग चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए तालिका में पहला स्थान हासिल किया और 11 अंक जुटाए. वहीं, श्राची बंगाल टाइगर्स ने 10 अंकों के साथ दूसरा स्थान पाया. लीग चरण में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले हुए थे. दोनों ही मैच ड्रॉ रहे, लेकिन शूटआउट में श्राची बंगाल टाइगर्स ने दोनों बार जीत दर्ज की.
एसजी पाइपर्स का दमदार प्रदर्शन
एसजी पाइपर्स ने टूर्नामेंट में अब तक 11 गोल किए हैं. टीम की कप्तान नवनीत कौर ने सबसे ज्यादा 4 गोल दागे हैं. उनके अलावा लोला रिएरा (3 गोल) और सुनेलिता टोप्पो (2 गोल) ने भी अच्छा योगदान दिया है. टीम का डिफेंस भी मजबूत रहा है.
कप्तान नवनीत कौर ने कहा कि पिछले सीजन हम सबसे नीचे थे, लेकिन इस बार टेबल टॉपर बनना हमारे लिए बहुत खास है. पूरी टीम ने मेहनत की है और अब हमारा लक्ष्य ट्रॉफी जीतना है.
श्राची बंगाल टाइगर्स की रणनीति
श्राची बंगाल टाइगर्स ने अब तक 7 गोल किए हैं, जिनमें से 5 गोल पेनल्टी कॉर्नर स्पेशलिस्ट अगुस्टिना गोरजेलानी ने किए हैं. टीम की कप्तान वंदना कटारिया के नेतृत्व में टीम अनुभव का फायदा उठाना चाहेगी.
टीम की कप्तान ने कहा कि शुरू से हमारा लक्ष्य खिताब जीतना रहा है. हम हर मैच के साथ बेहतर हुए हैं और अब पूरा ध्यान फाइनल जीतने पर है.
रोमांचक मुकाबले की उम्मीद
दोनों टीमें मजबूत हैं और फॉर्म में भी हैं. ऐसे में रांची में होने वाला यह फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहने की उम्मीद है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment