संसदीय दल की बैठक : शीतकालीन सत्र में शत प्रतिशत उपस्थिति की हिदायत, मेघवाल ने कहा, निलंबित सांसदों को माफी मांगनी चाहिए
सुपरसोनिक मिसाइलें जमीन से हवा में मार करती है
ये सुपरसोनिक मिसाइलें जमीन से हवा में मार करती है, जिससे भारत की मारक क्षमता और मजबूत हो जायेगी. बता दें क S-400 को दुनिया के सबसे आधुनिक हथियारों में गिना जाता है. इसमें सुपरसोनिक और हाइपर सोनिक मिसाइलें होती हैं, जो टारगेट को भेदने में माहिर हैं. ये मिसाइल दुश्मन के लड़ाकू विमानों, ड्रोन, मिसाइलों और यहां तक कि छिपे हुए विमानों को भी मारने में सक्षम है. इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/jammu-and-kashmir-assembly-delimitation-six-seats-for-jammu-one-for-kashmir-mehbooba-omar-abdullah-not-approved/">जम्मू-कश्मीरविधानसभा परिसीमन : जम्मू को छह सीटें, कश्मीर को एक, महबूबा, उमर अब्दुल्ला को मंजूर नहीं
मिसाइलों की गति 5 किलोमीटर प्रति सेकंड है
इसकी मदद से रडार में पकड़ में न आने वाले विमानों को भी मार गिराया जा सकता है. S-400 के लॉन्चर से 3 सेकंड में 2 मिसाइलें छोड़ी जा सकती हैं. मिसाइलों की गति 5 किलोमीटर प्रति सेकंड है और 35 किलोमीटर की ऊंचाई तक मार कर सकती हैं. इसके आने से भारत की उत्तरी, उत्तर पूर्वी और उत्तर पश्चिमी सीमा को सुरक्षा मिलेगी. इसे भी पढ़ें : मुलायम">https://lagatar.in/mulayams-picture-with-rss-supremo-mohan-bhagwat-congress-surrounded-akhilesh-said-s-means-federalism-in-new-sp/">मुलायमकी RSS सुप्रीमो मोहन भागवत के साथ तस्वीर, कांग्रेस ने अखिलेश को घेरा, कहा, नयी सपा में स का मतलब संघवाद
Leave a Comment