Search

यूक्रेन से मुंबई पहुंचा 219 भारतीयों का पहला समूह, सरकार को कहा- थैंक्‍स

Mimbai :  यूक्रेन से 219 भारतीय नागरिकों को लेकर पहली फ्लाइट भारत  पहुंच गई है. यह फ्लाइट मुंबई के हवाई अड्डे पर उतरी. विमान ने शनिवार दोपहर रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से उड़ान भरी थी. यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद भारत लगातार वहां अपने नागरिकों की चिंता जताता रहा है. यूक्रेन में बड़ी संख्‍या में भारतीय खासतौर से छात्र रहते हैं. हमले वाले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन से भी इस बारे में चिंता जाहिर की थी. सूचना के मुताबिक 250 भारतीयों का दूसरा दल भी दिल्ली के लिए रवाना हो गया है.

लौटे छात्र ने कहा, हमें भारत सरकार पर भरोसा था

यूक्रेन से भारत वापस लौटे एक एमबीबीएस छात्र ने कहा- मुझे भारत सरकार पर भरोसा था कि वह निश्चित तौर पर हमें अपने देश वापस लेकर आएगी. वहां कुछ डर और तनाव की स्थिति थी. लेकिन अब भारत वापस आकर हम बहुत खुश हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/az11.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

एयर इंडिया की फ्लाइट अटेंडेंट ने सरकार को कहा शुक्रिया

बुखारेस्ट से 219 भारतीय छात्रों को मुंबई लेकर पहुंचे एयर इंडिया के विमान की फ्लाइट अटेंडेंट ने कहा है कि हम अपने छात्रों को घर वापस लाकर बहुत खुश हैं. जब हम मुंबई पहुंचे, तब छात्र उत्साह से भरे हुए थे. हमें यह मौका देने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद.

हमारा उद्देश्य सभी भारतीयों की सुरक्षित वापसी : गोयल

रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से मुंबई पहुंचे भारतीयों को लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इस संकट की शुरुआत से ही हमारा उद्देश्य यूक्रेन में फंसे सभी भारतीयों को सुरक्षित वापस लाना था. 219  छात्र यहां आ चुके हैं. यह पहला समूह था और दूसरा समूह जल्द ही दिल्ली पहुंच जाएगा. उन्होंने कहा कि हम तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक सभी भारतीय सुरक्षित देश वापस नहीं आ जाते हैं. इसे भी पढ़ें – बीए,">https://lagatar.in/ba-bsc-bcom-students-met-vc-expressed-displeasure-over-not-being-able-to-fill-the-examination-form/">बीए,

बीएससी, बीकॉम के छात्र मिले VC से, परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाने पर जताई नाराजगी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp