Search

'बिग बॉस 19' का पहला हफ्ता रहा धमाकेदार, दो दिन बाद ही छिन गई कुनिका से कैप्टन की गद्दी

Lagatar desk  : 'बिग बॉस 19' की शुरुआत से ही दर्शकों को जबरदस्त ड्रामा, तकरार देखने को मिल रही है. पहले ही हफ्ते में जहां घरवालों के बीच तीखी बहस और झगड़े देखने को मिले, वहीं शो को पहला कैप्टन भी मिला – कुनिका सदानंद. लेकिन चौंकाने वाली बात ये रही कि सिर्फ दो दिन के अंदर ही उनसे कैप्टनसी छीन ली गई.अब बड़ा सवाल यह है – घर का अगला कैप्टन कौन होगा

 

 

 

कैप्टन बनीं कुनिका सदानंद, लेकिन दो दिन में ही हटा दिया गया

 

शो के लाइव फीड के मुताबिक, बीते कुछ दिनों में घर के अंदर माहौल बेहद तनावपूर्ण रहा. आए दिन झगड़े और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चल रहा था. ऐसे में कैप्टन कुनिका सदानंद इन हालातों को संभालने में पूरी तरह असफल रहीं.

 

बिग बॉस ने घरवालों को दो विकल्प दिए

कुनिका को कैप्टन बने रहने देना, या इम्युनिटी को चुनना.अधिकतर घरवालों ने कुनिका के खिलाफ वोट दिया, जिससे साफ हो गया कि उन्हें अब कप्तान पद से हटा दिया जाएगा. कई कंटेस्टेंट्स का मानना था कि वह घर को लीड करने लायक नहीं हैं.

 

इस बार का कॉन्सेप्ट है बिल्कुल अलग

'बिग बॉस 19' का कॉन्सेप्ट इस बार पूरी तरह से राजनीति (पॉलिटिक्स) से प्रेरित है. प्रतियोगियों को मिलकर अपनी सरकार बनानी है, और उसी के अनुसार गेम को आगे बढ़ाना है. यह फॉर्मेट शो को न सिर्फ दिलचस्प बना रहा है, बल्कि दर्शकों की उत्सुकता भी लगातार बढ़ा रहा है.

 

कौन-कौन हैं इस बार घर के चर्चित चेहरे

 

इस सीजन में टीवी से लेकर फिल्म और सोशल मीडिया तक के कई नामी चेहरे शामिल हुए हैं, जिनमें ये प्रमुख हैं-गौरव खन्ना ,अशनूर कौर , जीशान कादरी, अमाल मलिक, आवेज दरबार

 

क्या होगा आगे

अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि बिग बॉस का अगला कैप्टन कौन बनेगा और क्या वह घर की स्थिति को कंट्रोल कर पाएगा जैसा कि यह सीजन राजनीति से प्रेरित है, ऐसे में हर कप्तान को न सिर्फ ताकत, बल्कि रणनीति भी दिखानी होगी.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp