Chakradharpur (Shambhu Kumar):पश्चिमी सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर की शहरी क्षेत्र के विकास के लिए लगभग 3 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से विभिन्न योजनाओं का निर्माण किया जाएगा.इसे लेकर सोमवार को चक्रधरपुर की नगर परिषद कार्यालय में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया गया.इस मौके पर मुख्य रूप से चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव उपस्थित थे.
जहां विधायक सुखराम उरांव ने कुल 82 विकास योजनाओं का विधिवत पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया.मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि विभिन्न वार्ड के लोगों की मांग को देखते हुए विकास कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा आगे भी जनहित को देखते हुए शहर के विकास के लिए विभिन्न कार्य किए जाएंगे.
मौके पर मौजूद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार हांसदा ने कहा कि नगर क्षेत्र में जल-जमाव, सड़क, नाली और जलापूर्ति जैसी जनसमस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से इन योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. जिसमें विधायक निधि से 63 व नगर परिषद कार्यालय से 19 निविदा निकली गई थी.
उन्होंने बताया सभी कार्य विधायक सुखराम उरांव के दिशा-निर्देशन में किए जा रहे हैं. इस मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद लीला प्रसाद, पूर्व पार्षद मो. असरफ, दिनेश जेना, समरेश सिंह, निक्कू सिंह के अलावे विभिन्न वार्ड के पूर्व पार्षद व स्थानीय लोग मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment