Search

शिव शिष्य परिवार के संस्थापक हरिंद्रानंद का निधन, शोक

Ranchi : शिव शिष्य परिवार के संस्थापक साहब हरिंद्रानंद का निधन हो गया. रविवार की तड़के तीन बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. निधन की खबर सुनकर शिव शिष्य परिवार के अनुयायी में शोक की लहर है.  उनके पार्थिव शरीर को दो दिनों तक अंतिम दर्शन के लिए धुर्वा सेक्टर-2 स्थित आवास पर रखा जायेगा. (पढ़ें, मुखिया">https://lagatar.in/if-the-chief-does-then-what-should-we-do-how-is-our-pm-the-teachers-failure/">मुखिया

जी करें तो क्‍या करें, हमारा पीएम कैसा हो, शिक्षकों का टोटा, लोन में आनाकानी…जरूर पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में…)

साहब हरिंद्रानंद को आया था मेजर हार्ट अटैक 

बता दें कि साहब हरिंद्रानंद को सांस लेने में दिक्कत और सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद गुरुवार की सुबह पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. यहां इलाज करने वाले डॉक्टरों ने बताया था कि उन्हें मेजर हार्ट अटैक आया है. जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए  बरियातू रोड स्थित पल्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. जहां वो वेंटिलेटर पर इलाजरत थे. हार्ट अटैक की खबर मिलने के बाद बड़ी संख्या में अनुयायी अस्पताल पहुंचे थे.

          इसे भी पढ़ें : DC">https://lagatar.in/dc-inspected-kanke-block-zonal-office/">DC

ने कांके प्रखंड-अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp