Search

तिलकामांझी विश्वविद्यालय में अतिथि शिक्षकों के भविष्य पर कल से होगा फैसला

Bhagalpur: तिलकामांझी विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में कार्यरत करीब सवा सौ अतिथि शिक्षकों के भविष्य पर कल सोमवार से फैसला शुरू हो जाएगा. इंटरव्यू की प्रक्रिया सिंडिकेट हॉल में चयन समिति के सामने होगी. जिसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता करेंगी. कल विज्ञा संकाय के छह विषयों के अतिथि शिक्षकों का साक्षात्कार होना है. इसके अलावा 22 जून को कला संकाय, 23 जून को वाणिज्य और कला के कुछ विषयों के अतिथि शिक्षकों का इंटरव्यू होना तय है. इसे भी पढ़ें-चिराग">https://lagatar.in/chirag-shows-power-in-delhi-claims-majority-will-start-aashirvad-yatra-from-hajipur/92506/">चिराग

ने दिल्‍ली में दिखाई ताकत, बहुमत का किया दावा, हाजीपुर से शुरू करेंगे ‘आशीर्वाद यात्रा’

दस्तावेजों की जांच लगभग पूरी

अतिथि शिक्षकों ने एक तय फार्मेट पर अपना दावा विभिन्न दस्तावेजों के साथ कुलसचिव कार्यालय में जमा करा दिया है. उन दस्तावेजों की जांच भी लगभग पूरी कर ली गई है. सभी अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के समय दस्तावेजों की मूल प्रति साथ लाना अनिवार्य है. जिन अभ्यर्थियों को इसमें शामिल होना है, वे अनिवार्य रुप से समय से आधा घंटा पहले पहुंचे. ताकि विश्वविद्यालय को दस्तावेजों की जांच में सहूलियत हो. इसे भी पढ़ें-एक">https://lagatar.in/patna-hc-will-open-from-tomorrow-after-a-month-lawyers-hope-to-get-relief-e-filing-will-start/92550/">एक

महीने बाद कल से खुलेगा पटना HC, वकीलों को राहत मिलने की उम्मीद, ई-फाइलिंग होगी शुरू

एक शिक्षाविद् को भी करना है शामिल

चयन समिति में अध्यक्ष के रूप में कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता होंगी. इसके साथ कुलपति द्वारा नामित संबंधित विषय के एक शिक्षक, संबंधित विषय के संकायध्यक्ष, संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष, अनुसूचित जाति, जनजाति, अत्यंत पिछड़ा, महिला या दिव्यांग श्रेणी के एक शिक्षाविद् सदस्य के रूप में होंगे. ये कमेटी दस्तावेजों की जांच करेगी. साथ ही यह समिति अतिथि शिक्षकों का इंटरव्यू लेगी. चयन समिति सेवा विस्तार पर अपनी मुहर लगाएगी. हालांकि इस साक्षात्कार का परिणाम बाद में प्रकाशित किया जाएगा. इसे भी पढ़ें-शिवहर">https://lagatar.in/fir-registered-against-sheohar-dm-wife-alleges-assault/92559/">शिवहर

DM के खिलाफ FIR दर्ज, पत्नी ने लगाया मारपीट का आरोप
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp