Ranchi : रांची से गोड्डा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 18619 में यात्रियों को कल रात काफी परेशानी झेलनी पड़ी. यह घटना प्लेटफॉर्म नंबर 2 की है, जहां ट्रेन के रांची गोड्डा एक्सप्रेस के इंतज़ार में बड़ी संख्या में यात्री पहले से ही जमा थे, लेकिन ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आने के बाद भी लंबे समय तक ट्रेन के सभी डिब्बों के गेट बंद रखे गए थे.
वहां उपस्थित लोगों के अनुसार, यात्री ट्रेन के आने से कुछ समय पहले से ही प्लेटफॉर्म पर पहुंच चुके थे. इसके बावजूद ट्रेन के जनरल कोच समेत सभी डिब्बों के दरवाजे बंद रहे. इससे प्लेटफॉर्म पर धीरे-धीरे भारी भीड़ जमा हो गई और यात्रियों को अंदर जाने का इंतजार करना पड़ा.
बताया गया कि ट्रेन के इंजन का हॉर्न बजने के बाद यानी ट्रेन के रवाना होने से केवल 5 से 10 मिनट पहले ही गेट खोले गए. गेट खुलते ही यात्री जल्दबाजी में ट्रेन में चढ़ने लगे. कम समय होने की वजह से प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, हालांकि किसी तरह की मारपीट या झगड़े की घटना सामने नहीं आई.यह घटना लगभग रात के 9:09 बजे की है. यात्रियों का कहना है कि अगर गेट समय पर खोल दिए जाते, तो न तो इतनी भीड़ होती और न ही यात्रियों को इस तरह की परेशानी झेलनी पड़ती.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment