Search

संसद में आज पेश होगा आम बजट, जानें किस-किस चीज में मिलेगी छूट

 New Delhi :   वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 लोक सभा में 2022-23 का आम बजट पेश करेंगी. पिछले बार की तरह इस बार भी बजट पेपरलेस होगा. वित्त मंत्री संसद में बजट पेश करने से पहले वित्तमंत्री को राष्ट्रपति से अनुमति लेंगी. फिर पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट को बजट के बारे में संक्षिप्त जानकारी देंगी. फिर बजट को संसद में पेश किया जायेगा.

बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति से लेंगी अनुमति

  1. वित्त मंत्री सुबह करीब 8.15 बजे अपने आवास (19, सफदरजंग रोड) से निकलेंगी.
  2. निर्मला सीतारमण और बजट टीम सुबह 9 बजे नॉर्थ ब्लॉक से राष्ट्रपति भवन के लिए निकलेगी. नार्थ ब्लॉक के गेट-2 पर फोटो ऑप होगा.
  3. राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद सुबह 10 बजे निर्मला बजट ब्रीफ केस के साथ संसद भवन पहुंचेंगी. संसद भवन में प्रवेश करने वाली सीढ़ियों पर फोटो ऑप होगा.
  4. इसके बाद संसद भवन में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी. जिसमें बजट को औपचारिक मंजूरी दी जायेगी. (सुबह 10.15 से 10.30 बजे के करीब शुरु होगी)
  5. सुबह 11 बजे बजट पेश होगा और वित्त मंत्री की स्पीच होगी.
  6. बजट की स्पीच के बाद पीएम मोदी बजट को लेकर टिप्पणी दे सकते हैं.

मध्यवर्गीय परिवार को आयकर छूट को लेकर उम्मीदें

बता दें कि इस बार के बजट से मध्यवर्गीय परिवार को आयकर छूट  को लेकर काफी उम्मीदें हैं. लोगों की उम्मीद है कि मोदी सरकार उनकी मांगों को पूरी कर सकते हैं. यदि निर्मला सीतारमण आज आयकर छूट को लेकर ऐलान करती हैं  तो फिर नौकरी-पेशा लोगों के लिए ये सबसे बड़ा तोहफा होगा. इसे भी पढ़े : पटना">https://lagatar.in/patna-intermediate-examination-starting-from-today-students-will-be-able-to-go-to-the-centers-wearing-shoes-and-stockings/">पटना

: आज से शुरू हो रही इंटरमीडिएट की परीक्षा, छात्र जूता-मोजा पहनकर जा सकेंगे सेंटर्स

टैक्स स्लैब में बदलाव कर राहत की उम्मीद

टैक्सपेयर्स की मांग है कि पिछले आठ साल में बहुत बदलाव हुए हैं. महंगाई बढ़ी है और खर्चे भी बढ़े हैं. ऐसे में सरकार टैक्स में छूट देकर राहत दे सकती है. जानकार भी मान रहे हैं कि बजट में टैक्स स्लैब में बदलाव कर टैक्सपेयर्स को राहत देने की कोशिश हो सकती है.

8 साल बाद फिर से टैक्सपेयर्स की निगाहें बजट पर

दरअसल  टैक्सपेयर्स लगातार 8 साल से इनकम टैक्स में छूट की उम्मीद कर रहे हैं. इससे पहले 2014 में टैक्स के मोर्चे पर टैक्सपेयर्स को राहत मिली थी. निर्मला सीतारमण आज चौथी बार आम बजट पेश करेंगी. इसलिए इस बार टैक्सपेयर्स की निगाहें बजट पर होंगी. इसे भी पढ़े : फर्जी">https://lagatar.in/on-the-basis-of-fake-surrender-deed-the-land-of-account-99-of-nagdi-zone-was-made-cnt-free/">फर्जी

Surrender deed  के आधार पर नगड़ी अंचल के खाता 99 की जमीन को बनाया गया सीएनटी फ्री

2014 में 2 से बढ़कर 2.5 लाख की गयी थी आयकर छूट की सीमा

बता दें मोदी सरकार  ने 2014 में पहली बार टैक्सपेयर्स को राहत दी थी. 2014 में आयकर छूट की सीमा 2 लाख से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये कर दी गयी थी. जबकि 60 वर्ष से ज्यादा और 80 वर्ष से कम उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को टैक्स छूट की सीमा 2.5 लाख से रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर दी गयी थी.

न्यू टैक्स स्लैब (New Tax Slab):

0 से 2.5 लाख तक- 0% 2.5 से 5 लाख तक- 5% 5 लाख से 7.5 लाख तक-10% 7.50 लाख से 10 लाख तक- 15% 10 लाख से 12.50 लाख तक- 20% 12.50 लाख से 15 लाख-  25% 15 लाख ऊपर आमदनी पर- 30 %

पुराना टैक्स स्लैब (Old Tax Slab):

2.5 लाख तक- 0% 2.5 लाख से 5 लाख तक- 5% 5 लाख से 10 लाख तक- 20% 10 लाख से ऊपर- 30% इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-1-february-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।1 FEB।झारखंड में खुलेंगे शिक्षण संस्थान।CM का राजस्व बढ़ाने पर जोर।स्थानीय नीति पर बोले शिक्षा मंत्री।पेपरलेस आम बजट।समेत कई खबरें और वीडियो [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp