गेमिंग, घोड़ों की दौड़ और कसीनों पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने की तैयारी में सरकार)
ये हैं आज के टॉप गेनर
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. एक भी शेयर लाल निशान पर नजर नहीं आ रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड विप्रो के शेयरों में सबसे अधिक 2.22 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है.आज के टॉप गेनर की लिस्ट में विप्रो, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और इंडसइंड बैंक के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में एक भी शेयर नहीं हैं.ट्रेडिंग सेंशन में 1219 शेयरों में लिवाली
आज के ट्रेडिंग सेशन में 1219 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. वहीं 282 शेयरों में बिकवाली का दौर है. इसके अलावा 115 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. इसे भी पढ़े : महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-crisis-eknath-shinde-and-uddhav-thackerays-battle-on-the-doorstep-of-the-supreme-court-hearing-today-who-will-win/">महाराष्ट्रसंकट : एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे की जंग सुप्रीम कोर्ट की चौखट पर, सुनवाई आज, किसके हाथ लगेगी बाजी!
बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में बढ़त
बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड टाटा स्टील, डॉ रेड्डीज लैब्स, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, टाइटन इंड, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, लार्सन एंड टुब्रो और रिलायंस के शेयरों में मजबूती देखने को मिल रही है. इसके अलावा बजाज फिनसर्व, एचडेफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, सनफार्मा, एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी, एचयूएल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावरग्रिड, नेस्ले, भारती एयरटेल, आईटीसी, पावरग्रिड और एनटीपीसी के शेयर भी हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. इसे भी पढ़े : पाबंदियों">https://lagatar.in/india-exported-millions-of-tonnes-of-wheat-even-after-restrictions-sent-wheat-to-needy-countries-on-humanitarian-grounds/">पाबंदियोंके बाद भी भारत ने लाखों टन गेहूं का निर्यात किया, जरूरतमंद देशों को मानवीय आधार पर गेहूं भेजा
पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा
पिछले सप्ताह शेयर बाजार में मिला-जुला रुख देखने को मिला. हालांकि सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी तेजी देखने को मिली. पिछले सप्ताह के कारोबारी सत्र में बीएसई सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा. हालांकि एक कंपनी के मार्केट में गिरावट देखने को मिली. 9 कंपनियों का एमकैप 2.51 लाख करोड़ बढ़ा. जिसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेंज यानी टीसीएस सबसे आगे रही. इसका मार्केट कैप 74,534.87 करोड़ बढ़ा. जबकि रिलायंस एक मात्र ऐसी कंपनी है जिसको नुकसान उठाना पड़ा. इसका बाजार पूंजीकरण 59,901.07 करोड़ घटकर 16,91,785.45 करोड़ रुपये पर आ गया. इसे भी पढ़े : Corona">https://lagatar.in/corona-update-27-new-patients-found-in-24-hours-15-people-have-become-healthy-the-number-of-active-patients-in-the-state-is-232/">CoronaUpdate : 24 घंटे में मिले 27 नये मरीज, 15 लोग हुए स्वस्थ, राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 232 [wpse_comments_template]

Leave a Comment