गांधी ने किया पीएम मोदी को टारगेट, ट्वीट किया, जुलाई चला गया है, वैक्सीन की कमी नहीं गयी
डायरिया नियंत्रण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा
इसके रोकथाम और जागरूकता के लिए स्वास्थ्य विभाग व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करने की तैयारी में है. विभाग के द्वारा राज्य के सभी चिकित्सा पदाधिकारी को यह आदेश दिया गया है कि वह अपने क्षेत्रों में पोस्टर, हार्डिंग, लीफलेट के माध्यम से डायरिया नियंत्रण कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करें. इसे भी पढ़ें -लगातार">https://lagatar.in/earthen-house-demolished-due-to-incessant-rain-one-child-died-due-to-being-buried-in-rubble/121213/">लगातारहुई बारिश से ध्वस्त हुआ मिट्टी का घर, मलबे में दबने से एक बच्चे की मौत
डायरिया से शिशु की मृत्यु को रोकने का लक्ष्य
डायरिया से शिशु के मृत्यु को रोकना स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है. इसके लिए विभाग बरसात में सक्रिय होने वाली बीमारी को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार करने की तैयारी कर रहा है. इसे भी पढ़ें -लालू">https://lagatar.in/like-lalu-raj-people-in-jharkhand-also-shy-away-from-the-main-road-after-7-pm-deepak-prakash/121201/">लालूराज की तरह से झारखंड में भी शाम 7 बजे के बाद मेन रोड से कतराते हैं लोग – दीपक प्रकाश
सार्वजनिक स्थान और स्वास्थ्य केंद्रों में पोस्टर होर्डिंग लगाने का निर्देश
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आदेश के अनुसार डायरिया नियंत्रण को लेकर जागरूकता अभियान चलाना है. इसके तहत स्वास्थ्य केंद्रों और सार्वजनिक जगहों पर पोस्टर-हार्डिंग लगाना है. साथ ही इसकी तस्वीर आईईसी कोषांग के ईमेल पर भेजने का निर्देश दिया गया है. इसे भी पढ़ें -Pegasus">https://lagatar.in/pegasus-espionage-case-will-be-heard-in-the-supreme-court-on-august-5-senior-journalist-n-ram-and-others-have-filed-a-petition/121202/">Pegasusजासूसी मामला : सुप्रीम कोर्ट में पांच अगस्त को होगी सुनवाई, वरिष्ठ पत्रकार एन राम सहित अन्य ने दायर की है याचिका [wpse_comments_template]
Leave a Comment