Search

झारखंड सरकार ने हजारों युवाओं के सपनों को कुचल दिया : बाबूलाल

Ranchi :  नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने रोजगार को लेकर सवाल खड़े किए हैं. सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि राज्य सरकार और प्रशासनिक तंत्र की मिलीभगत ने झारखंड के नौकरी की आस लगाए बैठे हजारों युवाओं के सपनों को कुचल कर रख दिया है. एक ओर जेएसएससी-सीजीएल  परीक्षा परिणाम पर उच्च न्यायालय की रोक अब तक जारी है. सीआईडी हर बार अधूरी जांच का बहाना बनाकर समय को घसीटती जा रही है.

 

परीक्षा कैलेंडर भी रहा नाकाम

बाबूलाल ने आगे लिखा है कि सरकार ने जिस परीक्षा कैलेंडर को बड़े दावे के साथ जारी किया था, उस पर अमल करने की जिम्मेदारी निभाने में अधिकारी पूरी तरह नाकाम रहे हैं. हर बीतता दिन युवाओं की उम्मीदों को कमजोर कर रहा है, लेकिन बीते साढ़े पांच साल तो मानो उनके भविष्य पर एक भारी बोझ बन चुके हैं. राज्य सरकार संवेदनशीलता का परिचय दे और जल्द से जल्द बहाली की प्रक्रिया शुरू करे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp