Search

विकास के नाम पर आदिवासियों की जमीन हड़प रही है सरकारः राफिया नाज

Ranchi: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज ने झारखंड सरकार पर आदिवासी अस्मिता और आजीविका पर हमला करने का आरोप लगाया है. कहा कि सरकार विकास के नाम पर आदिवासियों की जमीन हड़प रही है. 
स्वास्थ्य सेवाओं की हालत खस्ता है. नगड़ी क्षेत्र में प्रस्तावित रिम्स पार्ट-2 के लिए ग्रामीणों को उनके खेतों में धान लगाने से रोका गया है. यह घटना सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है.


स्वास्थ्य सेवा बेहतर बनाने में विफल


झारखंड सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में विफल रही है. जिले-दर-जिले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदहाल हैं और हजारों पद खाली हैं. 3497 स्वास्थ्य उपकेंद्रों में 70% बिना भवन के हैं और 5300 से अधिक चिकित्सा पदों में 4000 से ज्यादा खाली हैं. 
झारखंड में 108 एंबुलेंस सेवा पूरी तरह विफल हो चुकी है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी मरीजों को चारपाई पर ढोकर अस्पताल ले जाया जा रहा है.


मेडिकल कॉलेजों की बदहाली


राफिया नाज ने हजारीबाग और दुमका मेडिकल कॉलेजों की बदहाली पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, हजारीबाग में न तो पर्याप्त डॉक्टर हैं और न ही आधुनिक उपकरण. फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, दुमका की स्थिति भी चिंताजनक है.

 

Follow us on WhatsApp