Bhubneswar : ओडिशा सरकार ने पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर के महाप्रसाद और सूखा प्रसाद की ऑनलाइन बिक्री के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. यह जानकारी राज्य के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी.
STORY | Odisha govt rejects proposal for online sale of Puri Jagannath temple's 'Mahaprasad'
— Press Trust of India (@PTI_News) August 12, 2025
READ: https://t.co/lL2F7AaXQ3 pic.twitter.com/mSL8jzQV1D
मंत्री ने बताया कि हाल ही में कुछ संगठनों ने श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (SJTA) से यह अनुरोध किया था कि मंदिर का प्रसाद डिजिटल माध्यम से दुनिया भर के भक्तों तक पहुंचाया जाए. लेकिन सरकार और मंदिर प्रशासन ने प्रसाद की पवित्रता और परंपरा को बनाए रखने के उद्देश्य से इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है.
प्रसाद की पवित्रता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता
बता दें कि श्री जगन्नाथ मंदिर का महाप्रसाद न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ा है, बल्कि इसकी पारंपरिक तैयारी, वितरण और ग्रहण करने की प्रक्रिया भी अत्यंत पवित्र मानी जाती है. सरकार का कहना है कि दुनिया भर के भक्तों तक प्रसाद पहुंचाने का विचार अच्छा है. लेकिन इसकी पवित्रता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता. महाप्रसाद की ऑनलाइन बिक्री से इन धार्मिक परंपराओं पर असर पड़ सकता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment