- रूस को फिर से अपने देश के निर्माण पर ध्यान देना चाहिए : डोनाल्ड ट्रंप
Washington : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस की आर्थिक स्थिति पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि भारत पर लगाया गया 50% अमेरिकी टैरिफ, जो रूस से तेल खरीदने को लेकर लगाया गया है, मॉस्को की पहले से ही खराब चल रही अर्थव्यवस्था पर एक और गहरी चोट है.
STORY | US tariffs on Indian oil imports from Russia a 'big blow' to Moscow: Trump
— Press Trust of India (@PTI_News) August 12, 2025
READ: https://t.co/vkI3d7yYUY
VIDEO: "I think Russia has to get back into building their country. It's a massive country... They have tremendous potential in Russia to do well. They're not doing… pic.twitter.com/2oyci1Atpn
अंतरराष्ट्रीय दबाव और प्रतिबंध के कारण रूस का आर्थिक प्रदर्शन खराब
व्हाइट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि रूस को अपने देश के निर्माण में फिर से जुट जाना चाहिए. यह एक विशाल देश है और वहां अच्छा प्रदर्शन करने की अपार संभावनाएं हैं.
ट्रंप ने कहा कि रूस इस समय आर्थिक प्रदर्शन अच्छा नहीं कर रहा है. इसकी वजह हालिया अंतरराष्ट्रीय दबाव और प्रतिबंध है, जिसकी वजह से उसकी अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका की ओर से उठाए गए कुछ कदमों ने स्थिति और बिगाड़ दी है.
ट्रंप ने माना- भारत पर टैरिफ लगाने का मकसद रूस पर आर्थिक दबाव बढ़ाना था
ट्रंप ने भारत को रूस का सबसे बड़ा या दूसरा सबसे बड़ा तेल खरीदार बताया और यह स्पष्ट किया कि भारत पर टैरिफ लगाने का मकसद रूस पर आर्थिक दबाव बढ़ाना था. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जब अमेरिकी राष्ट्रपति किसी देश से कहता है कि अगर आप रूस से तेल खरीदते हैं तो हम आप पर 50% शुल्क लगाएंगे, तो इससे कोई मदद नहीं मिली, बल्कि यह रूस के लिए सबसे बड़ा झटका था.
ट्रंप ने टैरिफ के साथ लगाया है जुर्माना
बता दें कि अमेरिका ने भारत पर 25% बेस टैरिफ के अलावा 25% अतिरिक्त शुल्क लगाया गया है, जो रूस से तेल आयात पर जुर्माने के तौर पर लगाया गया. इससे कुल टैरिफ 50% हो गया है, जो 7 अगस्त से लागू हो गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment