स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल पहुंचकर हालचाल जाना, हरसंभव मदद का दिया भरोसा
स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी भी गुरुवार को क्यूरेस्टा अस्पताल पहुंचे और विमल लकड़ा के स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव सहयोग और सहायता का भरोसा दिलाया. परिजनोंने सरकार के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया. मंत्री ने कहा कि विमल लकड़ा झारखंड की शान हैं और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य और देश को गौरवान्वित किया है. उनकी चिकित्सा में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. जरूरत पड़ी तो देश-विदेश के प्रसिद्ध न्यूरो विशेषज्ञों से भी परामर्श लिया जाएगा.
इलाज में कोई कोताही न बरतने का निर्देश
चिकित्सकों से बातचीत कर मंत्री ने बताया कि वर्तमान में विमल की हालत स्थिर बनी हुई है और डॉक्टरों की राय में अभी ऑपरेशन की आवश्यकता नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल टीम को सख्त निर्देश दिया कि इलाज में कोई कोताही न हो. उन्होंने खुद इलाज की लगातार निगरानी करने और पल-पल की जानकारी लेने की बात कही. डॉ. अंसारी ने बताया कि देशभर से खेल प्रेमी और खिलाड़ी विमल के स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
Leave a Comment