Search

राज्यपाल ने पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विमल लकड़ा के स्वास्थ्य की जानकारी ली

Ranchi : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने गुरुवार को दीपाटोली  स्थित क्यूरेस्टा अस्पताल जाकर पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. राज्यपाल ने वहां उपस्थित चिकित्सकों से भी विमल लकड़ा के उपचार की प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की और उनके शीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने की कामना की.  उन्होंने कहा कि विमल लकड़ा ने हॉकी के क्षेत्र में देश एवं राज्य को गौरवान्वित किया है, संपूर्ण राज्यवासी उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रही है. 
 
 
 

स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल पहुंचकर हालचाल जाना, हरसंभव मदद का दिया भरोसा

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी भी गुरुवार को क्यूरेस्टा अस्पताल पहुंचे और विमल लकड़ा के स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव सहयोग और सहायता का भरोसा दिलाया. परिजनोंने सरकार के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया. मंत्री ने कहा कि विमल लकड़ा झारखंड की शान हैं और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य और देश को गौरवान्वित किया है. उनकी चिकित्सा में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. जरूरत पड़ी तो देश-विदेश के प्रसिद्ध न्यूरो विशेषज्ञों से भी परामर्श लिया जाएगा. 

Uploaded Image

 

इलाज में कोई कोताही न बरतने का निर्देश

चिकित्सकों से बातचीत कर मंत्री ने बताया कि वर्तमान में विमल की हालत स्थिर बनी हुई है और डॉक्टरों की राय में अभी ऑपरेशन की आवश्यकता नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल टीम को सख्त निर्देश दिया कि इलाज में कोई कोताही न हो. उन्होंने खुद इलाज की लगातार निगरानी करने और पल-पल की जानकारी लेने की बात कही.  डॉ. अंसारी ने बताया कि देशभर से खेल प्रेमी और खिलाड़ी विमल के स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp