Washington : फीफा विश्व कप 2026 के ग्रुप का ऐलान कर दिया गया है. फीफा विश्व कप 2026 की शुरुआत 11 जून से हो रही है. जो 19 जुलाई तक चलेगी. इस बार विश्व कप में 48 टीमें हिस्सा ले रही हैं. फुटबॉल दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल है. अगले साल फुटबॉल का महाकुंभ फीफा वर्ल्ड कप खेला जाएगा.
खास बात ये है कि इस टूर्नामेंट में कुल 48 टीमें हिस्सा लेंगी. यह पहली बार होगा, जब इतनी ज्यादा टीमें फीफा वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगी. आगामी टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त रूप से अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको की धरती पर होना है.
फीफा वर्ल्ड कप 2026 के लिए ड्रॉ का ऐलान एक समारोह में किया है. कार्यक्रम के दौरान 12 ग्रुपों की घोषणा की गई. इसमें हॉलीवुड के कई स्टार भी शामिल हुए. फीफा वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 11 जून से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 19 जुलाई को खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला न्यू जर्सी स्थित मेट लाइफ स्टेडियम में खेला जाएगा.
फीफा वर्ल्ड कप के लिए अभी तक कुल 42 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है. वहीं, 6 टीमों का क्वालीफाई करना अभी बाकी है. आगामी टूर्नामेंट में 2 टीमें इंटरकॉन्टिनेंटल प्लेऑफ के जरिए जगह बनाएंगी. जॉर्डन, केप वार्डे, कुराकाओ और उज्बेकिस्तान की टीमें पहली बार फीफा वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखाई देंगी.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल को ग्रुप-के में रखा गया है. वहीं, लियोनल मेसी की टीम अर्जेंटीना को ग्रुप-जे में रखा गया है. काइलियन एम्बाप्पे की फ्रांस और एर्लिंग हालैंड की नॉर्वे को ग्रुप-आई में रखा गया है. ऐसे में अगले साल इन दोनों स्टार प्लेयर्स के रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है. अब इन सब में कौन-सी टीम विजेता बनेगी ये देखना दिलचस्प होगा.
फीफा विश्व कप के लिए ग्रुप
ग्रुप ए: मैक्सिको, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, एक टीम क्वालीफाई होकर आएगी
ग्रुप बी: कनाडा, कतर, स्विट्जरलैंड, एक टीम क्वालीफाई होकर आएगी
ग्रुप सी: ब्राजील, मोरक्को, हैती, स्कॉटलैंड
ग्रुप डी: संयुक्त राज्य अमेरिका, पैराग्वे, ऑस्ट्रेलिया, एक टीम क्वालीफाई होकर आएगी
ग्रुप ई: जर्मनी, कुराओ, आइवरी कोस्ट, इक्वाडोर
ग्रुप एफ: नीदरलैंड, जापान, ट्यूनीशिया, एक टीम क्वालीफाई होकर आएगी
ग्रुप जी: बेल्जियम, मिस्र, ईरान, न्यूजीलैंड
ग्रुप एच: स्पेन, केप वर्डे, सऊदी अरब, उरुग्वे
ग्रुप आई: फ्रांस, सेनेगल, फीफा प्लेऑफ-2, नॉर्वे
ग्रुप जे: अर्जेंटीना, अल्जीरिया, ऑस्ट्रिया, जॉर्डन
ग्रुप के: पुर्तगाल, फीफा प्लेऑफ-1, उज्बेकिस्तान, कोलंबिया
ग्रुप एल: इंग्लैंड, क्रोएशिया, घाना, पनामा
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment