Search

सेवा नियमों की धज्जियां उड़ा रहा स्वास्थ्य विभाग, हेल्थ मिनिस्टर पर हो कार्रवाईः भाजपा

Ranchi :  भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य व्यवस्था लगातार बदहाली की ओर बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री इरफान के बयान न केवल जनता को भ्रमित कर रहे हैं, बल्कि संविधान, सेवा नियमों और कानून की मूल भावना पर भी गंभीर प्रश्न खड़े कर रहे हैं. 

 

एक ओर मंत्री मुस्लिम आयुष डॉक्टर को नौकरी देने की बात करते हैं और दूसरी ओर मुस्लिम बेटी के योग करने को अंग-प्रदर्शन बताया जाता है. यह दोहरा रवैया सामाजिक सौहार्द के लिए खतरनाक है. स्वास्थ मंत्री के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 13(1)(a) तथा धारा 13(2) के तहत कार्रवाई होनी चाहिए.  

 

डॉ इरफान पर कसा तंज

राफिया नाज ने कहा कि संविधान के अनुसार प्रत्येक मंत्री संविधान एवं गोपनीयता की शपथ लेता है, इसके बावजूद स्वास्थ्य मंत्री द्वारा बार-बार यह दावा करना कि वे 3 रुपए लाख प्रतिमाह वेतन पर नौकरी दिला सकते हैं या मनचाही पोस्टिंग करा सकते हैं, संवैधानिक व्यवस्था और सेवा नियमों का सीधा उल्लंघन है.

 

उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून में यह प्रावधान नहीं है कि कोई मंत्री सीधे नौकरी दे सके या पैसे अथवा प्रभाव के आधार पर नियुक्ति करा सके. सवाल उठाया कि यदि नौकरी देने का इतना प्रबंधन उपलब्ध है, तो सड़क दुर्घटना में लापरवाही के कारण जिन बच्चों की जान चली गई, उनके परिजनों को नौकरी क्यों नहीं दी गई. 

 

स्वास्थ्य मंत्री रील और बयानबाजी में व्यस्त

राफिया नाज ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य मंत्री रील और बयानबाजी में अधिक व्यस्त हैं, जबकि जमीनी हकीकत यह है कि आज झारखंड में एंबुलेंस जैसी बुनियादी स्वास्थ्य सुविधा तक आम जनता को उपलब्ध नहीं हो पा रही है.

 

उन्होंने कहा कि चाईबासा में चार माह के बच्चे की मौत केवल इसलिए हो गई क्योंकि समय पर एंबुलेंस नहीं मिली, लेकिन इसके बावजूद मंत्री बच्चे की उम्र को लेकर बहस करते रहे.

 

बजट पर उठाए सवाल

बजट पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि राज्य का कुल स्वास्थ्य बजट लगभग 7,427.50 करोड़ है और इसके अतिरिक्त 729 करोड़ का सप्लीमेंट्री बजट भी है, इसके बावजूद उनके आकलन के अनुसार जमीनी स्तर पर दस प्रतिशत से अधिक राशि का प्रभावी उपयोग नहीं हो पा रहा है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp