Search

स्वास्थ्य मंत्री को नहीं पता एनडीआरएफ व आर्मी में अंतर

Ranchi : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया पर ऐसा बयान दिया जिससे उनकी जानकारी पर सवाल उठने लगे हैं. मंत्री ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि एनडीआरएफ की टीम को मजबूत किया जाएगा और इस संबंध में आर्मी के कमांडेंट सुनील कुमार सिंह से लंबी वार्ता हुई है.

 

Uploaded Image

दरअसल यह तथ्यात्मक रूप से गलत है. सुनील कुमार सिंह एनडीआरएफ के कमांडेंट हैं, आर्मी के नहीं. एनडीआरएफ केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (CAPF) का हिस्सा है, सेना का नहीं.

 

आपदा प्रबंधन से जुड़ी जिम्मेदारी संभालने वाले मंत्री को एनडीआरएफ और आर्मी जैसी संस्थाओं के बीच स्पष्ट अंतर की जानकारी होनी चाहिए.

 

डॉ अंसारी ने हालांकि कहा है कि पटना की तर्ज पर झारखंड में भी एनडीआरएफ का कार्यालय खोला जाएगा और आपदा की स्थिति में लोगों की जान बचाना उनकी प्राथमिकता है.

 

पोस्ट में ये भी लिखा है कि  स्वास्थ्य के साथ-साथ आपदा विभाग से लोगों की जान बचाना मेरी प्राथमिकता, जबकि आपदा से लोगों की जान बचाई जाती है ना कि आपदा विभाग से.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp