Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट में रांची में भवनों के नक्शा पास करने में गड़बड़ी की शिकायत से जुड़े मामले पर सुनवाई हुई. मंगलवार की सुनवाई के दौरान हुए हाईकोर्ट ने रांची नगर निगम से इस मामले में प्रगति रिपोर्ट मांगी है.
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ ने रांची नगर निगम को छह नवंबर तक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है. हाईकोर्ट ने नगर निगम को निर्देश दिया कि अगली सुनवाई तक स्टेटस रिपोर्ट अवश्य दायर की जाए.
मामले की अगली सुनवाई की तिथि 6 नवंबर निर्धारित की गई है. पिछली सुनवाई में अदालत ने रांची नगर निगम के प्रशासक को तलब कर यह पूछा था कि नक्शा पास करने का कार्य अत्यधिक धीमी गति से क्यों चल रहा है और इसमें इतनी देरी क्यों हो रही है. उस समय प्रशासक ने अदालत को बताया था कि पर्याप्त लीगल अफसरों की नियुक्ति न होने के कारण प्रक्रिया में विलंब हो रहा है.
Leave a Comment