Search

12.30 तक सदन स्थगित, सरयू को मिला BJP का सपोर्ट, सरयू के सवाल पर लोकतांत्रिक मोर्चा व BJP ने किया हंगामा

Ranchi : झारखंड विधानसभा की कार्यवाही के दौरान वेल तक झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा और भाजपा के सदस्य पहुंचे. सभी मंत्री चंपई सोरेन के खिलाफ विशेषाधिकार चलाने का मामला चलाने की मांग करने लगे. झारखंड जनतांत्रिक मोर्चा के सभी सदस्य सरयू राय, सुदेश महतो, कमलेश सिंह सहित भाजपा विधायक वेल में पहुंचकर हंगामा करने लगे. इसपर गुस्साए स्पीकर ने कहा कि ऐसे सदन नहीं चलेगा. स्पीकर को सदन की कार्यवाही 12:30 बजे तक स्थगित कर दी. दूसरी ओर सरयू राय के पूछे सवाल का प्रभारी मंत्री चंपई सोरेन ने जो जवाब दिया, उसे सरयू राय ने भ्रामक बताया. सरयू राय ने सवाल उठाया था कि झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एनजीटी के आदेश के तहत राज्य भर के पत्थर खदानों और क्रशरों का सीटीओ रद्द कर दिया था. पर्यावरणीय स्वीकृति के शर्तो के उल्लंघन के आधार पर सीटीओ रद्द किया गया था. उन्होंने कहा कि 69 क्रशर बंद किए गए थे, बाद में 23 को खोल दिया गया था. आखिर किन नियमों का उल्लंघन करने पर सीटीओ रद्द किया गया था और फिर दोबारा किन नियमों का पालन करने पर उन्हें फिर से खोला गया. इसे भी पढ़ें - हाईकोर्ट">https://lagatar.in/hearing-in-the-larger-bench-of-the-high-court-ended-e-filing-and-drop-box-system/">हाईकोर्ट

की बृहद पीठ में सुनवाई, ख़त्म हुई इ फ़ाइलिंग और ड्रॉप बॉक्स की व्यवस्था

सरयू  ने की विधानसभा  कमेटी बनाने की मांग 

सरयू राय ने इसकी जांच के लिए विधानसभा की कमेटी बनाने की मांग की. इस पर प्रभारी मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि विभाग का अपना काम करने का तरीका है. कोई कमेटी बनाने का सवाल नहीं है. इस पर सरयू राय ने कहा कि मंत्री जी भ्रामक और गलत उत्तर दे रहे हैं. इस बीच स्पीकर दूसरे विधायक का सवाल लेने लगे, तब सरयू राय ने विरोध करते हुए कहा कि सदन में इस तरह का गलत उत्तर मिलेगा और आसन से संरक्षण नहीं मिलेगा तो कैसे चलेगा.

हमारे सारे लोग सरयू राय का समर्थन करते हैं - बिरंची

इसके बाद बीजेपी के सचेतक बिरंची नारायण अपनी सीट से खड़े हो गएऔर बीजेपी के दूसरे विधायकों को भी उठने को कहा. बिरंची ने कहा कि हम सारे लोग सरयू राय का समर्थन करते हैं. सदन को गुमराह किया जा रहा है. मंत्री पर विशेषाधिकार हनन का मामला चलाया जाए. इसपर सुदेश महतो ने कहा कि हम चुनौती दे रहे हैं कि मंत्री गलत जवाब दे रहे हैं. समिति बननी चाहिए. इसके बाद जनतांत्रिक मोर्चा और बीजेपी के विधायक वेल में पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया. इसे भी पढ़ें –फर्जी">https://lagatar.in/3-people-became-teachers-by-making-fake-local-certificates-investigation-against-only-two-no-action-even-after-6-months-vikas-munda/">फर्जी

स्थानीय प्रमाण पत्र बनाकर 3 लोग बने शिक्षक, सिर्फ दो के खिलाफ जांच, 6 महीने बाद भी कार्रवाई नहीं- विकास मुंडा
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp