Ranchi : झारखंड जगुआर के आईजी की अध्यक्षता में डायल 112 आपातकालीन सेवा के कामकाज की समीक्षा को लेकर बैठक होगी. यह समीक्षा बैठक 19 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये होगी, जिसमें जिले के एसएसपी और एसपी शामिल होंगे.
आईजी कार्यालय से जारी निर्देश में कहा गया है कि जिले के एसपी इस समीक्षा बैठक में अपने संबंधित जिलों के सभी नामित नोडल पदाधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से भाग लेना सुनिश्चित करें. इस समीक्षा बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्य भर में आपातकालीन सेवा के लिए स्थापित डायल 112 परियोजना की प्रगति, चुनौतियों और प्रदर्शन का आकलन करना है, ताकि सेवा को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment