Search

झारखंड के 6 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की पहल को मिली केंद्र की सैद्धांतिक मंजूरी

Ranchi :  झारखंड की स्वास्थ्य सेवा को नई दिशा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रगति हुई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सुदिव्य कुमार  ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा  से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान राज्य में स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ करने संबंधी कई प्रमुख मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई. इस दौरान सासंद अन्नपूरणा देवी भी मौजूद थी. 

 

बैठक में लोकसभा सांसद विजय कुमार हांसदा और केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी उपस्थित रहीं. चर्चा का केंद्र बिंदु झारखंड के धनबाद, देवघर, खूंटी, गिरिडीह, जामताड़ा और पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिलों के जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेजों में अपग्रेड  करने के प्रस्ताव पर रहा. यह प्रस्ताव पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत रखा गया है. जिससे निर्माण, संचालन एवं प्रबंधन में निजी क्षेत्र की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो सके.

 

स्वास्थ्य मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि राज्य में मेडिकल कॉलेजों की भारी कमी के कारण न केवल विद्यार्थियों को मेडिकल शिक्षा के लिए राज्य से बाहर जाना पड़ता है, बल्कि आम नागरिकों को भी गुणवत्तापूर्ण तृतीयक स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त नहीं हो पातीं. उन्होंने इन प्रस्तावित कॉलेजों के लिए केंद्र सरकार से त्वरित वित्तीय स्वीकृति एवं नीति-स्तरीय समर्थन की मांग की.

 

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा  ने इस महत्वाकांक्षी पहल को सैद्धांतिक स्वीकृति  प्रदान करते हुए भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार इस योजना में हरसंभव सकारात्मक सहयोग देगी. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रस्ताव का विस्तृत तकनीकी परीक्षण  शीघ्रता से करें और आगे की प्रक्रिया को गति प्रदान करें.स्वास्थ्य विशेषज्ञों  का मानना है कि यदि यह योजना वास्तविक रूप से क्रियान्वित होती है, तो यह झारखंड की मेडिकल शिक्षा, डॉक्टरों की उपलब्धता और  स्थानीय स्तर पर उन्नत चिकित्सा सेवाओं  की दिशा में क्रांतिकारी परिवर्तन  लाने में सक्षम होगी.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp