Ranchi: पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध विदेशी शराब से लदे एक 14 चक्का ट्रक को बेड़ो थाना क्षेत्र से जब्त किया है. ट्रक से 831 कार्टून शराब बरामद हुआ है. यह ट्रक गुमला की ओर से रांची आ रहा था और इसे आगे बिहार के पटना तक पहुंचाने की योजना थी.
मंगलवार को रांची पुलिस ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों को गुप्त सूचना मिली कि UP63AT-6332 रजिस्ट्रेशन नंबर वाला एक 14 चक्का ट्रक गुमला से रांची की ओर NH-43 गुमला-रांची मेन रोड पर अवैध शराब लेकर आ रहा है.
ट्रक को सशस्त्र बल की मदद से रोक लिया गया. ट्रक के चालक और खलासी से जब पूछा गया कि ट्रक में क्या है, तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की. बाद में जब चालक से ट्रक खोलकर सामान दिखाने को कहा गया, तो उसने बताया कि ट्रक में विदेशी शराब भरी हुई है, जिसे प्लास्टिक के बोरों में रुई से छिपाकर रखा गया है.
चालक और खलासी से जब शराब से संबंधित वैध कागजात मांगे गए, तो वे कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए. चालक ने अपना नाम अर्जुन सिंह उर्फ अर्जुन चौधरी और खलासी का नाम जगदीश कुमार बताया.
पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें मोबाइल नंबर 9351128520 पर एक अन्य नंबर 8302999260 से फोन आया था. इस फोन पर उन्हें कैम्पी रोड, पानीपत ब्रिज के पास UP63AT-6332 नंबर का ट्रक रिसीव करने के लिए कहा गया था, जिसमें अवैध विदेशी शराब लदी हुई थी.
उन्हें यह ट्रक झारखंड, रांची पार करके हजारीबाग जाने वाले रोड में किसी ढाबे पर खड़ा करने का निर्देश दिया गया था.
चेकिंग से संबंधित जानकारी भी दे रहा था
चालक और खलासी ने बताया कि मोबाइल नंबर 8302999260 पर मौजूद व्यक्ति उन्हें लगातार रास्ता और लोकेशन बता रहा था और रास्ते में पुलिस और सेल्स टैक्स अधिकारियों द्वारा की जा रही चेकिंग से संबंधित जानकारी भी दे रहा था.
सभी शराब की बोतलों पर "FOR SALE IN CHANDIGARH ONLY" लिखा हुआ पाया गया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि शराब अवैध रूप से चंडीगढ़ से लाई जा रही थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment