Ranchi: 16 और 17 नवंबर को राज्य सरकार का इंटीग्रेटेड फंड मैनेजमेंट सिस्टम (आइएफएमएस) काम नहीं करेगा. इस दौरान सिस्टम अपग्रेड किया जाएगा. इस दौरान ई-चालन और रसीद भुगतान की सुविधा बाधित रहेगी. वित्त विभाग ने सभी विभागों और अधिकारियों से आग्रह किया है कि सर्वर बंदी से पहले जरूरी कार्य संपन्न कर लें. किसी भी प्रकार की ऑनलाइन वित्तीय प्रक्रिया नहीं करने की हिदायत दी गई है.
क्या होगा अपग्रेड
• मौजूदा डाटा को नये एक्साडाटा सिस्टम में माइग्रेट करना
• आईएफएमएस के विभिन्न मॉड्यूल में आवश्यक परिवर्तन करना
• वित्तीय प्रक्रियाओं में गति, सुरक्षा और पारदर्शिता बढ़ाना
ये पोर्टल नहीं करेंगे काम
ई- ऑलटमेंट, ई-बिल, ई-ट्रेजरी, ई-ग्रास, जीपीएफ एकाउंटिंग सिस्टम, फाइनांश पोर्टल, कुबेर पे स्लिप, पीएफएमएस, डेब्ट मैनेजमेंट, कुबेर ट्रेजरी, कुबेर इंप्लोई, कुबेर पेंशन, ई-पेंशन पोर्टल, एसएनए-स्पर्श, जेआइटी सीएसएस पोर्टल, कुबेर ई-पेमेंट, पीएफएमएस ट्रेजरी इंरफेस पोर्टल, बजट इ-बुक, कर्मचारी सेवा एप और कुबेर टीओटीपी एप.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment