Ranchi : आज रांची विश्वविद्यालय के इंटर कॉलेज युवा महोत्सव रीझ-रंग 2025-26 का भव्य शुभारंभ माननीय कुलपति डॉ. धर्मेंद्र कुमार सिंह ने किया. यह तीन दिवसीय युवा महोत्सव 18 से 20 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें कुल 26 विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी. महोत्सव में भाग लेने के लिए लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है.
उद्घाटन सत्र से पूर्व दीक्षांत मंडप से माननीय कुलपति एवं डीएसडब्ल्यू ने झंडा दिखाकर सांस्कृतिक परेड को रवाना किया. इस परेड में मारवाड़ी कॉलेज, गोस्नर कॉलेज, जेएन कॉलेज, निर्मला कॉलेज, खूंटी बिरसा कॉलेज, आरएलएसवाई कॉलेज, टीआरएल विभाग तथा केओ कॉलेज गुमला के छात्र-छात्राएं अपने-अपने बैनर और टीम के साथ शामिल हुए. परेड आर्यभट्ट सभागार में जाकर संपन्न हुई.
इसके पश्चात पीएफए विभाग के छात्रों द्वारा राष्ट्रगान, कुलगीत और गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गई. कुलपति सहित वरीय पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ उद्घाटन सत्र की विधिवत शुरुआत हुई. इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू डॉ. सुदेश कुमार साहु ने कुलपति को रीझ-रंग का स्मृति चिन्ह भेंट किया.
पहले दिन आयोजित हुए कई सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक इवेंट
आज क्विज (केमिस्ट्री विभाग), पोस्टर मेकिंग, कोलाज, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, कार्टूनिंग (बॉटनी विभाग के धन्वंतरी हॉल) में आयोजित हुए. वहीं फोक एवं ट्राइबल डांस, क्लासिकल डांस, क्रिएटिव कोरियोग्राफी के साथ संगीत की विभिन्न विधाओं -क्लासिकल वोकल, इंस्ट्रूमेंटल, लाइट वोकल, वेस्टर्न वोकल, ग्रुप सॉन्ग (इंडियन एवं वेस्टर्न), फ्यूजन ऑर्केस्ट्रा और वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंटल सोलो—की प्रतियोगिताएं आर्यभट्ट सभागार में संपन्न हुईं. सभी प्रतियोगिताओं के परिणाम 20 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ. धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय केवल डिग्री बांटने की जगह नहीं, बल्कि छात्रों के सर्वांगीण विकास का केंद्र है. उन्होंने कहा कि झारखंड ऊर्जा और संस्कृति की भूमि है तथा भारत का सांस्कृतिक हृदय है.कुलपति ने प्रतिभागी छात्रों से कहा आप कक्षा में ज्ञान पाते हैं, लेकिन मंच पर व्यक्तित्व का विकास होता है. हार-जीत की चिंता किए बिना अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें.
उन्होंने ‘रीझ-रंग’ नामकरण के लिए डीएसडब्ल्यू डॉ. सुदेश कुमार साहु की सराहना करते हुए कहा कि यह महोत्सव परंपरा और आधुनिकता का सुंदर संगम है. साथ ही उन्होंने रांची विश्वविद्यालय के मोराबादी परिसर में हैप्पीनेस और वेलनेस सेंटर खोलने की अपनी परिकल्पना भी साझा की.
उद्घाटन सत्र में पीएफए संगीत विभाग की छात्राओं ने शिक्षक मनीष के नेतृत्व में राग यमन पर मधुर प्रस्तुति दी. वहीं वसुधैव कुटुंबकम विषय पर जयतु जयतु भारतम, जागा हुआ भारत है ये” गीत की क्रिएटिव कोरियोग्राफी विपुल नायक एवं उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत की गई, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
कार्यक्रम का संचालन डॉ. स्मृति सिंह ने किया. इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ. गुरुचरण साहू, डीएसडब्ल्यू डॉ. सुदेश कुमार साहू, डीन ह्यूमैनिटी डॉ. अर्चना दूबे, प्रॉक्टर डॉ. मुकुंद चंद्र मेहता, सीसीडीसी डॉ. पी.के. झा, विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य, शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन रजिस्ट्रार डॉ. गुरुचरण साहू ने किया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment