Search

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन FSEAM 2026 की घोषणा, IIT खड़गपुर में होगा आयोजन

Ranchi : BIT मेसरा ने IIT खड़गपुर के साथ अकादमिक सहयोग में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “सतह अभियांत्रिकी एवं योगात्मक विनिर्माण के अग्रिम आयाम (FSEAM 2026)” की औपचारिक घोषणा की है. यह सम्मेलन 21 से 23 जनवरी 2026 तक पश्चिम बंगाल स्थित IIT खड़गपुर के कालिदास सभागार में आयोजित किया जाएगा.

 

इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य शिक्षा, उद्योग और अनुसंधान क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों को एक साझा मंच प्रदान करना है, जहां अभियांत्रिक सतहों, योगात्मक विनिर्माण और नवाचार के माध्यम से स्थिरता से जुड़े विचारों और अनुभवों का आदान-प्रदान किया जा सके.

 

सम्मेलन का संयुक्त आयोजन IIT खड़गपुर के धातुकर्म एवं पदार्थ अभियांत्रिकी विभाग और संस्थान की ओर से किया जा रहा है.सम्मेलन में सतह अभियांत्रिकी, योगात्मक विनिर्माण, संकर प्रसंस्करण और उन्नत पदार्थों के क्षेत्रों से जुड़े विश्व-स्तरीय विशेषज्ञ भाग लेंगे. यह आयोजन अकादमिक अनुसंधान और औद्योगिक अनुप्रयोगों के बीच सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है.

 

उद्योग-तैयार छात्रों के निर्माण में इस सम्मेलन की भूमिका को रेखांकित करते हुए BIT मेसरा के कुलपति प्रो. (डॉ.) इंद्रनील मन्ना ने कहा जब छात्र घिसाव, टिकाऊपन, प्रक्रिया नियंत्रण और स्थिरता जैसे मूलभूत विषयों पर कार्य कर रहे विशेषज्ञों से सीधे संवाद करते हैं, तो उन्हें यह स्पष्ट रूप से समझ में आता है कि सिद्धांत किस प्रकार वास्तविक अभियांत्रिकी निर्णयों में परिवर्तित होता है.

 

FSEAM 2026 का आयोजन IIT खड़गपुर के निदेशक प्रो. सुमन चक्रवर्ती के संरक्षण में किया जाएगा. सम्मेलन में कई प्रतिष्ठित अतिथि और वक्ता शामिल होंगे, जिनमें पश्चिम बंगाल विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अकादमी के अध्यक्ष डॉ. शिवाजी चक्रवर्ती, उत्तर टेक्सास विश्वविद्यालय के रीजेंट्स प्रोफेसर डॉ.

 

नरेंद्र बी दहोट्रे, इसरो के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एस सोमनाथ, भारतीय राष्ट्रीय अभियांत्रिकी अकादमी के अध्यक्ष जेडी पाटिल तथा आईआईटी हैदराबाद के निदेशक प्रो. बीएस मूर्ति प्रमुख हैं.एफएसईएएम 2026 का मुख्य उद्देश्य नवीन वैज्ञानिक प्रगति को प्रस्तुत करना, तकनीकी चर्चाओं को बढ़ावा देना और अकादमिक अनुसंधान को वास्तविक औद्योगिक आवश्यकताओं से जोड़ना है.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp