Search

झारखंड पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग को चहिए 8 वैरायटी के लक्जरी वाहन, सफेद रंग अनिवार्य

  • इनोवा क्रिस्टा, हुंडई वरना, होंडा सिटी, स्कोडा सलाविया, वोल्सवेगन वर्चुअस, डिजायर, होंडा अमेज व स्कार्पियो

Ranchi : झारखंड के पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग को आठ वेराइटी (विभिन्न कंपनी) के लक्जीरियस वाहन की जरूरत है. इन वाहनों में इनोवा क्रिस्टा, हुंडई वेरेना, होंडा सिटी, स्कोडा सलाविया, वोल्सवेगन वर्चुअस, स्वीफ्ट डिजायर, होंडा अमेज और महेंद्रा स्कार्पियो शामिल हैं. 

 

इन वाहनों को बाह्य स्त्रोत से उपलब्ध कराने के लिए टेंडर जारी किया है. वाहन उपलब्ध कराने वाले नौ जनवरी तक आवेदन दे सकते हैं. इसमें खास बात यह है कि सभी वाहन का रंग सफेद होना अनिवार्य है. 

 

क्या रखी गई हैं शर्तें

•    वाहन मासिक दर के आधार पर 1500 कि.मी. प्रति महीने के लिए होगा.

•    वाहन पूर्ण रूप से पिछड़े वर्गों के लिए राज्य आयोग, रांची के नियंत्रण में होगा.

•    वाहन प्रतिदिन औसतन 12 घंटे तक उपयोग में लाया जा सकेगा.

•    दरों में संशोधन नहीं किया जाएगा.

•    भुगतान 30 दिनों के भीतर किया जाएगा.

•    वाहन की जिम्मेदारी आपूर्तिकर्ता की होगी.

•    वाहन में हमेशा पर्याप्त ईंधन होना चाहिए.

•    वाहन का उपयोग राज्य के भीतर एवं बाहर कहीं भी किया जा सकता है.

•    वाहन का किराया दैनिक / मासिक दर पर होगा.

•    रात्रि विश्राम के लिए अलग से भुगतान किया जाएगा.

•    वाहन में लॉग बुक और शिकायत / सुझाव पुस्तिका होनी चाहिए.

•    वाहन में स्टेपनी, टूल किट, फर्स्ट एड बॉक्स, आग बुझाने का यंत्र होना चाहिए.

•    ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना आपूर्तिकर्ता को देना होगा.

•    कोई कानूनी विवाद रांची स्थित न्यायालय के क्षेत्राधिकार के अधीन होगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp