Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन सहित झारखंड सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने यूके में शिक्षा से लेकर विभिन्न पहलुओं को बारिकी से समझा और जाना. इसी क्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने लंदन में सीमा मल्होत्रा से मुलाकात की.
महापाषाण स्थलों के संरक्षण, महिला एथलीटों के लिए खेल संरचना, महत्वपूर्ण खनिज पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर ज्ञान साझेदारी पर विस्तृत चर्चा की. डॉक्टरेट और पोस्ट-डॉक्टरेट अध्ययन के लिए विश्वविद्यालयों के साथ छात्रवृत्ति कार्यक्रम के बारे में अपना दृष्टिकोण साझा किया.
ब्रिटेन के शीर्ष नवाचार संस्थानों में से एक, कनेक्टेड प्लेसेस कैटापुल्ट और नवोन्मेषकों के एक समूह ने स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन पर सहयोग के अवसरों पर चर्चा की.
कोवेंट्री सीसी के बस डिपो का किया दौरा
झारखंड सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने कोवेंट्री सीसी के बस डिपो का दौरा किया. शून्य-उत्सर्जन बेड़े और नवोन्मेषी भंडारण प्रणालियों का एक प्रभावशाली प्रदर्शन भी देखा. ब्रिटेन की ये सर्वोत्तम पद्धतियां शहरों के स्वच्छ परिवर्तन में बहुमूल्य अंतर्दृष्टि प्रदान करती हैं.
झारखंड सरकार के सुदिव्या कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कौशल और शिक्षा पर यूके-झारखंड गोलमेज सम्मेलन में यूके के कौशल पुरस्कार प्रदान करने वाले निकायों और विश्वविद्यालयों के 15 प्रतिभागियों ने कौशल और शिक्षा में यूके-भारत साझेदारी विकसित करने पर चर्चा की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment