Search

झारखंड की ताइक्वांडो टीम इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए रवाना

Ranchi : झारखंड की ताइक्वांडो टीम इंटरनेशनल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए आज रांची से रवाना हुई.यह प्रतियोगिता 16 से 18 जनवरी 2026 तक देहरादून (उत्तराखंड) के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में होगी. इसमें दुनिया के 18 देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

 

झारखंड यूनाइटेड ताइक्वांडो मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन से कुल 14 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. इनमें 6 महिला और 8 पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं. ये खिलाड़ी अलग-अलग भार वर्गों में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे.टीम हेड शकील अंसारी, कोच मोहम्मद जमील अंसारी और टीम मैनेजर जाहिदा कौसर हैं. सभी खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता के लिए कई महीनों तक कड़ा अभ्यास किया है.

 

टीम की रवानगी के समय रांची रेलवे स्टेशन पर विदाई कार्यक्रम हुआ. इस मौके पर तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा मौजूद रहे. उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और कहा कि खेल युवाओं के भविष्य को मजबूत बनाता है. उन्होंने भरोसा जताया कि झारखंड के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन करेंगे.कार्यक्रम में अरविंद जी, अशरफ अंसारी (गुल्लू भैया), बेनज़ीर अली, लक्ष्मी तिर्की, आकाश तिर्की, साक्षी कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे.

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp