Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय समिति ने असम राज्य में आदिवासी समुदाय की सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक स्थिति के अध्ययन के लिए एक चार सदस्यीय समिति का गठन किया है.
यह समिति असम में आदिवासी समाज की वर्तमान परिस्थितियों का प्रत्यक्ष आकलन करेगी और उनके हितों की रक्षा से जुड़े पहलुओं पर विस्तृत अध्ययन करेगी.
पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर गठित इस समिति में सांसद विजय हांसदा, झारखंड सरकार के मंत्री चमरा लिंडा, गुमला विधायक भूषण तिर्की और राजमहल विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ राजा को शामिल किया गया है.
समिति को निर्देश दिया गया है कि वह आगामी दस दिनों के भीतर असम का दौरा कर वहां के आदिवासी समुदाय की सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक स्थिति का भौतिक अध्ययन करे. इसके बाद समिति अपनी विस्तृत लिखित रिपोर्ट पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को सौंपेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment