Search

The Kashmir Files को सिंगापुर ने किया बैन, अलग-अलग समुदायों में मतभेद पैदा करने वाली फिल्म करार दिया

LagatarDesk : विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%A6_%E0%A4%95%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%AE%E0%A5%80%E0%A4%B0_%E0%A4%AB%E0%A4%BC%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%B2%E0%A5%8D%E0%A4%B8">

कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files)
को दर्शकों ने काफी पसंद किया. हालांकि यह फिल्म रिलीज से पहले ही विवादित रही है. एक बार फिर इसको लेकर विवाद हो गया है. सिंगापुर अथॉरिटीज ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म को बैन कर दिया है. इतना ही नहीं अथॉरिटी ने इसे अलग-अलग समुदायों में मतभेद पैदा करने वाली फिल्म करार दिया. (EXCLUSIVE:">https://lagatar.in/exclusive-inquiry-report-pooja-singhals-husbands-land-case-pulse-hospital-missing/">EXCLUSIVE:

पूजा सिंघल के पति के PULSE अस्पताल के जमीन मामले की जांच रिपोर्ट गायब!)

फिल्म में मुस्लमानों की एकतरफा कहानी दिखायी गयी

सिंगापुर अथॉरिटी का कहना है कि द कश्मीर फाइल्स में एक तरफा कहानी दिखायी गयी है. इसमें केवल मुस्लमानों का पक्ष दिखाया गया है. मुस्लिमों का हिंदुओं को सताया जाना भी एक तरफा है. इसलिए यह फिल्म सिंगापुर क्लासिफिकेशन की गाइडलाइंस के दायरे में नहीं आती. अथॉरिटी ने कहा कि फिल्म में जिस तरह से हिंदू-मुस्लिमों के बीच गतिविधियां दिखायी गयी हैं, इससे दोनों समुदायों के बीच दुश्मनी और बढ़ सकती है. इससे समाज में कटुता ही फैलेगी और एकता टूटेगी. इसलिए अथॉरिटी ने इसे बैन करने का फैसला किया है. इसे भी पढ़े : असानी">https://lagatar.in/asani-alert-effect-of-asani-storm-in-kolhan-rain-may-occur-in-next-one-or-two-hours/">असानी

अलर्ट: कोल्हान में असानी तूफान का प्रभाव, अगले एक-दो घंटे में हो सकती है वर्षा

शशि थरूर ने ट्वीट कर भाजपा पर कसा तंज

बता दें कि द कश्मीर फाइल्स सिंगापुर में बैन होने पर क्रांगेस नेता और तिरुवंतपुरम के सांसद शशि थरूरने भाजपा और विवेक अग्निहोत्री पर तंज कसा है. शशि थरूर ने ट्विटर पर एक रिपोर्ट का स्क्रिनशॉट शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि जिस फिल्म को भारत की सत्ताधारी पार्टी द्वारा प्रचारित किया जा रहा था, उसको सिंगापुर में प्रतिबंधित कर दिया गया है.

धार्मिक समुदायों को बदनाम करने वाली फिल्म

शशि थरूर ने ट्विटर पर जो स्क्रिनशॉट शेयर किया है, उसमें लिखा है कि द कश्मीर फाइल्स में मुसलमानों के उत्तेजक होने और कश्मीर में चल रहे संघर्ष में हिंदुओं को सताये जाने का एकतरफा चित्रण है. जिसकी वजह से यह फिल्म विभिन्न समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा करने और हमारे बहु-धार्मिक समाज में सामाजिक सामंजस्य को बाधित करने की क्षमता रखती है. सिंगापुर में धार्मिक समुदायों को बदनाम करने वाली कोई भी सामग्री को रिलीज करने नहीं दिया जा सकता है. इसे भी पढ़े : हेल्थ">https://lagatar.in/health-insurance-companies-preparing-to-increase-premium-policy-can-be-15-20-percent-expensive/">हेल्थ

इंश्योरेंस कंपनियां प्रीमियम बढ़ाने की तैयारी में, 15-20 फीसदी महंगी हो सकती है पॉलिसी!

300 करोड़ के क्लब में शामिल हुईं फिल्म

बता दें कि द कश्मीर फाइल्स भारत में 11 मार्च को रिलीज हुई थी. रिलीज के बाद से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी. फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. विवेक अग्निहोत्री ने द कश्मीर फाइल्स में कश्मिरी पंडितों के विस्थापन की कहानी दिखायी है. इसे भी पढ़े : हिंदुओं">https://lagatar.in/minority-status-for-hindus-in-states-modi-government-said-in-sc-will-have-to-talk-to-the-states/">हिंदुओं

को राज्यों में अल्पसंख्यक का दर्जा? मोदी सरकार ने SC में कहा, राज्यों से बात करनी होगी [wpse_comments_template]              

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp