Search

द केरला स्टोरी को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना भाजपा की नफरती सोच का उदाहरण : कांग्रेस

Thiruvananthapuram  :  फिल्म द केरला स्टोरी को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना कांग्रेस को रास नहीं आया है. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल(अलप्पुझा सांसद) ने कहा कि द केरला स्टोरी को राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाना इस बात का उदाहरण है कि  भाजपा किस तरह नफरत को प्रायोजित करती है और बढ़ावा देती है.

 

 

 

केसी वेणुगोपाल ने कहा, यह फिल्म कूड़ेदान में फेंक दिये जाने लायक है. यह घटिया एजेंडा फैलाने वाली फिल्म है . कहा कि यह फिल्म खूबसूरत राज्य केरल को बदनाम करती है. 

 

 

केरल के सांसद ने कहा कि केरल अपने ही देश की सरकार से मिले इस अपमान को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि केरल के प्रेमपूर्ण, स्वागतशील और भाईचारा निभाने वाले लोग भाजपा को इतनी कड़ी सजा देंगे कि वह इस राज्य में स्वीकृति मिलने का सपना भी नहीं देख पायेगी.


द केरल स्टोरी को पुरस्कार दिये  जाने पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी आपत्ति जताई है.  उन्होंने कहा कि यह फिल्म केरल की छवि को धूमिल करने और सांप्रदायिक नफरत फैलाने के इरादे से बनी झूठी जानकारी पर आधारित है. कहा कि यह भारतीय सिनेमा की भाईचारे और राष्ट्रीय एकता की परंपरा का अपमान करती है.  

इसे राष्ट्रीय पुरस्कार देकर न सिर्फ केरल का अपमान किया गया है, बल्कि यह संघ परिवार के एजेंडे को आगे बढ़ाने की कोशिश है.  विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने भी आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का इस्तेमाल अपने घृणित अभियान को बढावा देने के लिए कर रही है. केरल के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री साजी चेरियन ने कहा कि फिल्म को पुरस्कार देना संघ परिवार के राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा है.

बता दें कि फिल्म निर्माता सुदीप्तो सेन ने अपनी फिल्म द केरल स्टोरी  के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता है फिल्म को सर्वश्रेष्ठ छायांकन का पुरस्कार भी मिला है,  द केरला स्टोरी की बात करें तो यह फिल्म केरल में महिलाओं का जबरन धर्म परिवर्तन और आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट द्वारा भर्ती किये जाने का चित्रण करती है.

 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

  

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp