Search

हेसाग तालाब का बदलेगा रूप, निगम ने सौंदर्यीकरण की बनाई योजना

Ranchi : शहर के हेसाग तालाब की किस्मत अब बदलने वाली है.बरसों से उपेक्षा झेल रहा यह तालाब अब संवरने जा रहा है. रांची नगर निगम ने इसके सौंदर्यीकरण के लिए एक विस्तृत योजना तैयार की है. जैसे ही कागजी प्रक्रिया पूरी होगी, इसके लिए टेंडर जारी किया जाएगा

 

 

इस योजना के तहत तालाब के चारों ओर कई काम किए जाएंगे. तालाब के घाटों की मरम्मत होगी ताकि लोग आराम से वहां बैठ सकें और नजारा ले सकें. बारिश का पानी तालाब में संग्रहित हो सके, इसके लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी लगाया जाएगा

 

तालाब परिसर में लैंडस्केपिंग की जाएगी ताकि पूरा इलाका हरियाली से भर जाए. बैठने के लिए सुंदर बेंच लगाई जाएंगी, ताकि लोग सुबह-शाम वहां बैठकर सुकून का अहसास कर सकें गंदगी ना फैले, इसके लिए चारों ओर डस्टबिन भी लगाए जाएंगे.

 

शाम के समय तालाब की खूबसूरती और भी निखरे, इसके लिए लाइटिंग का खास इंतज़ाम किया जाएगा : नगर निगम इस काम पर लगभग 1.05 करोड़ रुपये खर्च करेगा. इससे हेसाग तालाब न सिर्फ साफ-सुथरा और आकर्षक बनेगा, बल्कि आसपास के लोगों के लिए एक बेहतरीन घूमने और सुकून पाने की जगह भी बन जाएगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp