: मदरसा विवाद में AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल ने कहा, हमें बुरे तत्वों से सहानुभूति नहीं है, सरकार उन्हें गोली मार दे)
एक विलेन रिटर्न्स ने 8 दिनों में बस 34.02 करोड़ का किया बिजनेस
alt="" width="1500" height="900" /> मोहित सूरी की साइकोलॉजिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म `एक विलेन रिटर्न्स` 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. यह फिल्म 2014 में आई फिल्म `एक विलेन` का सीक्वल है. सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर की यह फिल्म काफी हिट हुई थी. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया, जॉन अब्राहम और दिशा पाटनी की फिल्म का जादू चल नहीं पाया. `एक विलेन रिटर्न्स` 40 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है. फिल्म ने आठवें दिन 1.10 करोड़ का बिजनेस किया. इस तरह 8 दिनों में केवल 34.02 करोड़ का ही कलेक्शन किया है.
बॉक्स ऑफिस पर विक्रांत रोणा फिल्म का बोलबाला
alt="" width="1200" height="900" /> किच्चा सुदीप की फिल्म `विक्रांत रोणा` का बॉक्स ऑफिस पर बोलबाला है. अनूप भंडारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने नौवें दिन 1.20 करोड़ की कमाई की है. एक तरफ जहां `एक विलेन रिटर्न्स` 40 करोड़ का आंकड़ा छू नहीं पा रही है. दूसरी तरफ `विक्रांत रोणा` ने 9 दिनों में 65.46 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है.
बिम्बिसार ने पहले दिन 6 करोड़ का किया कारोबार
alt="" width="674" height="379" /> नंदमुरी कल्याण राम की फिल्म `बिम्बिसार` 5 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 6 करोड़ का कारोबार किया है.हालांकि रिपोर्ट्स के आने के बाद कलेक्शन के आंकड़ों में बदलाव हो सकते हैं. दर्शकों को फिल्म काफी पंसद आ रही है. लेकिन अब देखना होगा कि फिल्म आगे सक्सेस कर पाती है या नहीं.
सीता रामम की फिल्म कमाई में रह गयी पीछे
alt="" width="674" height="379" /> दुलकर सलमान और अभिनेत्री मृणाल ठाकुर की फिल्म `सीता रामम` तेलुगू के साथ-साथ अन्य भाषाओं में 5 अगस्त को रिलीज हो गयी. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन करीब 5.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. हालांकि फाइनल रिपोर्ट्स के सामने आने के बाद कलेक्शन के आंकड़ों में फेरबदल हो सकता है. यह फिल्म कमाई के मामले में नंदमुरी कल्याण राम की फिल्म से थोड़ा पिछड़ गयी.
`लाल सिंह चड्ढा` और `रक्षा बंधन` बॉक्स ऑफिस पर करेगी क्रैश
alt="" width="750" height="421" /> आमिर खान की `लाल सिंह चड्ढा` और अक्षय कुमार की `रक्षा बंधन` 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गयी है. अब तक सामने आये आंकड़ों के मुताबिक `लाल सिंह चड्ढा` ने करीब 65 लाख (ब्लॉक सीट मिलाकर) की कमाई कर ली है. वहीं `रक्षा बंधन` ने रिलीज से पहले लगभग 47 लाख (ब्लॉक सीट मिलाकर) का कारोबार कर लिया है. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/gua-children-of-dav-public-school-gua-took-out-a-rally-regarding-the-tricolor-campaign-at-har-ghar/">
गुवा : हर घर तिरंगा अभियान को लेकर डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के बच्चों ने निकाली रैली [wpse_comments_template]

Leave a Comment