चाकू लेकर पहुंचा शख्स
गुरुवार को काशीपुर में सदस्यता ग्रहण अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हरीश रावत ने शिरकत की. इस बीच जनसभा समाप्त होने के बाद अचानक एक शख्स चाकू लेकर मंच पर चढ़ गया. तभी यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शख्स को पकड़कर चाकू कब्जे में लिया और शख्स को पुलिस के हवाले किया.शख्स के गले पर लाल गमछा था
जो शख्स चाकू लेकर मंच पर चढ़ा, उसके गले में लाल गमछा था. साथ ही माइक से `जय श्रीराम` के नारे लगा रहा था. लेकिन तभी यूथ कांग्रेस के काशीपुर विधानसभा अध्यक्ष प्रभात साहनी ने माइक बंद कर दिया. इसके बाद शख्स ने अचानक बड़ा चाकू निकाल लिया और `जय श्री राम` नहीं बोलने पर जान से मारने की धमकी देने लगा.यह प्रशासन की भारी चूक है
पूरे मामले पर मीडिया से बात करते हुए यूथ कांग्रेस के काशीपुर विधानसभा अध्यक्ष प्रभात साहनी ने बताया कि शख्स को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. प्रभात साहनी का कहना है कि यह प्रशासन की भारी चूक है. अगर कांग्रेस के किसी भी नेता को कोई नुकसान होता, तो उसका जिम्मेदार कौन होता. उन्होंने कहा कि शख्स का साफ तौर पर कहना था कि `जय श्रीराम के नारे लगाओ नहीं तो सबको मार दूंगा.` वहीं, इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि शख्स के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जायेगी. इसे भी पढ़ें – पीएम">https://lagatar.in/mistake-in-pms-security-amit-shah-formed-inquiry-committee/">पीएमकी सुरक्षा में चूकः अमित शाह ने बनायी जांच कमिटी [wpse_comments_template]

Leave a Comment