पूजा में तीन दिन बचे, सरकार ने जारी नहीं की कोई नई गाइडलाइन
अमर शहीद वीर बुधु भगत का योगदान अतुलनीय है
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आजादी में अमर शहीद वीर बुधु भगत का योगदान अतुलनीय है. हमसभी झारखंड वासियों को उनपर गर्व है. इसे भी पढ़ें -विशेषाधिकार">https://lagatar.in/why-are-questions-of-privilege-arising/26832/">विशेषाधिकारके सवाल क्यों उठ रहे हैं ?
माटी के प्रति निष्ठा निभाने के लिए प्रेरित करता है
मुख्यमंत्री ने कहा कि वीर बुधु भगत की शहादत हमें उनके आदर्शों एवं अपनी माटी के प्रति सच्ची निष्ठा निभाने के लिए प्रेरित करता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 1857 की क्रांति से पहले वर्ष 1831-32 में अंग्रेजों के विरुद्ध झारखंड के वीर सपूत बुधु भगत ने विद्रोह किया था. वह अंग्रेजों के खिलाफ आवाज बने. शहीद वीर बुधु भगत ने लोगों को आजादी की लड़ाई के लिए हौसला देने का काम किया. इसे भी पढ़ें -मालगाड़ी">https://lagatar.in/man-died-after-being-hit-by-a-goods-train-near-giridih-railway-station/26834/">मालगाड़ीकी चपेट में आकर ग्रामीण मरा, गिरिडीह रेलवे स्टेशन के पास की घटना
युवाओं को प्रेरणा देती है उनकी शहादत
मुख्यमंत्री ने कहा कि वीर बुधु भगत जानते थे कि अपना शासन और संस्कृति बचाए रखना है. तो हर हाल में अंग्रेजों को देश से भगाना होगा. शहीद वीर बुधु भगत ने सभी जाति व धर्मों के लोगों को संगठित कर अंग्रेजों से लड़े और शहीद हो गए. शहीद वीर बुधु भगत का पूरा जीवन समाज के उत्थान लिए समर्पित था. उनके आदर्श आज भी युवा वर्ग को प्रेरणा देती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम उनके दिखाए रास्ते और आदर्श पर चलकर ही खुशहाल और समृद्ध झारखंड की परिकल्पना को पूरा कर सकेंगे. आइए हम सभी मिलकर वीर शहीद बुधु भगत के सपनों को साकार करें. उनकी शहादत पर उन्हें शत-शत नमन. इसे भी पढ़ें -निर्मला">https://lagatar.in/nirmala-sitharaman-said-rahul-gandhis-nature-is-to-insult-the-prime-ministers-even-if-it-is-manmohan-singh/26833/">निर्मलासीतारमण ने कहा, राहुल गांधी की फितरत है प्रधानमंत्रियों का अपमान करना, चाहे वह मनमोहन सिंह ही क्यों न हों

Leave a Comment