Search

रांची विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षकों की बैठक में बनी आंदोलन की रणनीति

Ranchi: रांची विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षकों ने नीड बेस्ड टीचरों की बहाली प्रक्रिया की बहाली को रोकने के निर्णय का स्वागत किया है. इसको लेकर अतिथि शिक्षकों की बैठक मोरहाबादी में हुई. इसमें सरकार के इस निर्णय का स्वागत कियागया. कहा कि यह उनकी लंबे समय से चली आ रही मांग है. इसे भी पढ़ें -अखिलेश">https://lagatar.in/akhilesh-yadavs-demand-is-to-extend-the-time-of-mahakumbh-lakhs-of-old-people-are-deprived-of-bathing-due-to-jam-and-chaos/">अखिलेश

यादव की मांग, महाकुंभ का समय बढ़ाया जाये, जाम और अव्यवस्था के कारण लाखों बूढ़े-बुजुर्ग स्नान से वंचित हैं…

अतिथि शिक्षकों की मांग

अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने कहा कि उनकी मांग शुरू से रही है कि उनका समायोजन नीड बेस्ड शिक्षकों के साथ किया जाए. उन्होंने कहा कि इस नियुक्ति प्रक्रिया से अतिथि शिक्षकों के साथ अन्याय हो रहा था.

विश्वविद्यालय के दोहरे चरित्र पर सवाल

डॉ धीरज सिंह सूर्यवंशी ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति राजभवन जाकर सरकार के निर्णय के विरुद्ध शिकायत कर रहे हैं, लेकिन दूसरी ओर पहले से कार्यरत अतिथि शिक्षकों को काम करने से रोक रहे हैं. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का यह दोहरा चरित्र समझना मुश्किल है.

क्या है आगे की रणनीति

अतिथि शिक्षक संघ ने कहा कि वे अपने खिलाफ हो रहे अन्याय का पुरजोर विरोध करेंगे और जरूरत पड़ने पर बड़ा आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि वे सरकार से मांग करेंगे कि वह पहले से कार्यरत अतिथि शिक्षकों को सम्मानपूर्वक कार्य करने का स्पष्ट निर्देशन दें. इसे भी पढ़ें -किसान">https://lagatar.in/in-kisan-mela-cattle-farmers-will-get-information-about-advanced-breed-animals/">किसान

मेला में पशुपालकों को उन्नत नस्ल के पशुओं के बारे में मिलेगी जानकारीः डीसी पलामू

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp