Dhanbad: गुरुवार, 28 अप्रैल को शहर परेशान रहा. एक तो सूर्य की आंखें लाल, दूसरा भारी उमस और तीसरा बिजली की आंख मिचौली. ऐसा मौसम की कपड़ा धोते ही सूख जाए और पहनते ही भीग जाए. ऐसी चिपचिपाती उमस कि जीना दूभर. सुबह 8 बजे ही धूप तीखी हो गई. 12 बजते- बजते सड़कें सूनी हो गईं. पारा 43 डिग्री पर रहा. रात का तापमान 26 डिग्री के आसपास रहा. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश से बिहार, बंगाल होते हुए दक्षिणी असम तक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. आने वाले दिनों में इसका असर राज्य के पूर्वी भाग में देखने को मिल सकता है. आंशिक बादल के साथ कहीं - कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-parents-filed-suit-against-dav-school/">
DAV स्कूल पर अभिभावक ने दर्ज कराया मुकदमा [wpse_comments_template]
धनबाद का पारा उतरा पर उमस ने किया परेशान

Leave a Comment