Search

रिम्स में चार वर्षों से खराब है MRI मशीन,  मरीज परेशान, मंत्री ने कहा, जल्द ठीक करायेंगे

 Ranchi : झारखंड राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में पिछले चार वर्षों से एमआरआई (सीटी स्कैन)  मशीन खराब पड़ है. जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. एमआरआई मशीन खराब होने से मरीजों को बाहर  प्राइवेट में एमआरआई  करानी पड़ती है.

 

हालांकि रिम्स परिसर में सरकार की अधिकृत एजेंसी हेल्थ मैप है, जहां एमआरआई होती है. पलामू से इलाज कराने आये मरीज विवेक कुमार ने  बताया कि डॉक्टर ने इलाज के लिए एमआरआई करने को कहा, लेकिन रिम्स में सरकारी एमआरआई खराब है. इसलिए एमआरआई नहीं करा पा रहे है.

 

उन्होंने कहा कि  रिम्स की  बगल में रैन बसेरा के सामने हेल्थ मैप में एमआरआई कराने गया था तो वहां पर 4600 रुपए में एमआरआई करने की बात कही गयी.

 

उन्होंने बताया कि रिम्स में मशीन ठीक होती तो एमआरआई फ्री में होती. जब इस मामले में lagatar.in की टीम ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से फोन पर बात की,  तो उन्होंने कहा कि कि रिम्स में जल्द ही एमआरआई  मशीन ठीक करायी जायेगी.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp