- रांची नगर निगम ने वेंडर्स व स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए दिए अहम निर्देश
Ranchi : रांची नगर निगम शहर में रोजगार बढ़ाने और वेंडर्स को बेहतर व्यवस्था देने के लिए लगातार काम कर रहा है. इसी क्रम में आज प्रशासक सुशांत गौरव ने बहु बाजार चौक स्थित निगम की 63 डिसमिल जमीन का निरीक्षण किया.
उन्होंने निर्देश दिया कि पुराने दुकानों को हटाकर यहां जी+1 आधुनिक मॉडल मार्केट बनाया जाए. इस मार्केट में पार्किंग, शौचालय, चौड़ी सड़क और अन्य जरूरी सुविधाएं होंगी, ताकि वेंडर्स को स्थायी जगह मिले और पूरे क्षेत्र की सुंदरता भी बढ़े.
वार्ड 16 कर्बला चौक का निरीक्षण
प्रशासक ने वार्ड 16, कर्बला चौक स्थित निगम के वार्ड कार्यालय का भी निरीक्षण किया. यहां उन्होंने निर्देश दिया कि इस स्थान को जन उपयोगी क्षेत्र के रूप में विकसित करते हुए दुकानें और मार्केट तैयार किए जाएं, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिल सकें.
इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र के सामुदायिक शौचालय की पूरी तरह सफाई सुनिश्चित करने का आदेश भी दिया. निरीक्षण के दौरान अपर प्रशासक संजय कुमार, उप प्रशासक रविंद्र कुमार, गौतम प्रसाद साहू, सहायक प्रशासक, नगर प्रबंधक, जोनल सुपरवाइजर, अभियंता और अन्य कर्मी मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment