भारतीय खेल प्राधिकरण के पदाधिकारियों ने काम बंद कराया
इससे पहले शुक्रवार को नगर निगम की टीम चयनित स्थल पर दुकानों के लिए जमीन समतल करने पहुंची. सुबह करीब 10 बजे नगर निगम की जेसीबी मान्या पैलेस के पास पहुंची, तो भारतीय खेल प्राधिकरण के पदाधिकारियों द्वारा राइफल निकालने एवं गोली चलाने की बात कह कर काम रोक दिया गया. साईं ऑथोरिटी के लोगों ने कहा कि यह ज़मीन हमारी पार्किंग के लिए है. किसी भी कीमत पर यहां कोई दुकान नहीं लगाने देंगे. इसके बाद जेसीबी रजिस्ट्री ऑफिस के सामने से लेकर मान्या पैलेस तक की जगह पर स्टेडियम के किनारे- किनारे समतलीकरण का कार्य शुरू किया गया, जिसे झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बंद करवा दिया. इसे भी पढ़ें – गुरुजी">https://lagatar.in/at-the-time-guruji-slogan-was-land-kar-lenge-jharkhand-under-the-leadership-of-hemant-the-slogan-of-3-25-crore-people-together-will-build-jharkhand/">गुरुजीके समय नारा था ‘लड़ कर लेंगे झारखंड’, हेमंत के नेतृत्व में 3.25 करोड़ लोगों का नारा है- मिलकर गढ़ेंगे झारखंड’
फुटपाथ दुकानदार फिर आंदोलन पर उतर आये
इसके बाद मोरहाबादी दुकानदार संघ के अध्यक्ष कुमार रौशन ने नगर निगम को फोन कर यह जानकारी दी. इसके बाद भी नगर निगम द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी. निगम के ढुलमुल रवैया से तंग होकर मोरहाबादी के फुटपाथ दुकानदार फिर आंदोलन पर उतर आये एवं मान्या पैलेस के समक्ष धरना पर बैठ गये.निगम की टालमटोल नीति से क्षुब्ध हैं दुकानदार
मोरहाबादी दुकानदार संघ के अध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा कि दुकान बंद हुए आज 8 दिन बीत चुके हैं. बावजूद इसके नगर रांची नगर निगम सुस्त रवैया अपनाए हुए है और प्रतिदिन वादाखिलाफी कर रहा है. रोज कमाने खाने वालों का रोजी रोजगार 8 दिनों से बंद है और रांची नगर निगम कोई सुधि नहीं ले रहा है. दुकानदार भुखमरी के कगार पर हैं.नारेबाजी करते हुए अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचे
सैकड़ों की संख्या में फुटपाथ दुकानदार रांची विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के पास एकत्रित हुए एवं जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए अल्बर्ट एक्का चौक पर पहुंचे एवं प्रदर्शन किया. इस दौरान लगातार बारिश होती रही . परंतु दुकानदारों ने प्रदर्शन जारी रखा. इस अवसर पर रौशन ने कहा कि जल्द से जल्द दुकानदारों को दुकान खोलने की अनुमति दी जाये अन्यथा आंदोलन दिन-ब-दिन उग्र किया जायेगा. इसे भी पढ़ें – बजट">https://lagatar.in/pre-budget-discussion-jharkhand-government-should-increase-the-budget-amount-according-to-the-population-of-minorities/">बजटपूर्व चर्चा : अल्पसंख्यकों की आबादी के अनुरूप बजट राशि बढ़ाये झारखंड सरकार [wpse_comments_template]

Leave a Comment